UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के नतीजों पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट्स में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


मायावती ने कहा- यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा.


सपा पर भी लगाए गंभीर आरोप
बसपा चीफ ने कहा- साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया. अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतती.






>


UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय में कई सीटों पर मिली AAP को जीत तो केजरीवाल बोले- 'जनता अब धीरे-धीरे...'


उन्होंने कहा- वैसे चाहे बीजेपी हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय.


दीगर है कि निकाय चुनाव में मेयर की 17 सीटों पर बसपा का खाता भी नहीं खुला वहीं मौजूदा आंकड़ों के अनुसार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर भी बसपा को 17 सीटों से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा नगर पंचायत में बीजेपी के हिस्से सिर्फ 44 सीटें आई हैं.