UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) लगातार खुद को मजबूत कर रही है, इस बीच कई विरोधी दलों में सेंधमारी की भी कोशिश की जा रही है. गुरुवार को कई कांग्रेस (Congress) और सपा (SP) नेता बीजेपी में शामिल हुए थे, खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई थी तो आज बीजेपी एक बार फिर से सपा को झटका देने जा रही है. राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के खास माने जाने वाले अजय त्रिपाठी मुन्ना (Ajay Tripathi Munna) आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.

  


सपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. सुबह 9:30 बजे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा कार्यालय पर उनकी ज्वाइनिंग होगी. इस दौरान अजय त्रिपाठी के साथ पूर्व पार्षद अजय अवस्थी बंटी, ताज खान समेत विभिन्न जिलों से समर्थकों भी बीजेपी ज्वाइन करेंगे. सपा के प्रदेश सचिव रहे अजय त्रिपाठी 2017 में पार्टी में अलगाव के बाद शिवपाल के साथ चले गए थे. इस दौरान वो प्रसपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव भी रह चुके हैं. शिवपाल ने जब समाजवादी परिवर्तन यात्रा निकाली तो उसकी कमान अजय त्रिपाठी ने ही संभाली थी. 


शिवपाल यादव के करीबी बीजेपी में होंगे शामिल


विधानसभा चुनाव के दौरान अजय ने लखनऊ उत्तर से टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था. प्रसपा का सपा में विलय होने के बाद शिवपाल के निर्देश पर उन्होंने महापौर पद के लिए तैयारी की, लेकिन ये सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई. इसके बाद अजय त्रिपाठी मुन्ना ने प्रसपा से जुड़े कुछ नेताओं को पार्षद का टिकट देने की पैरवी की. उनके सुझाए नामों पर शिवपाल ने मुहर भी लगाई लेकिन किसी को टिकट नहीं दिया गया, जिसके बाद अजय त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. 


अजय त्रिपाठी आज अपने कई समर्थकों के साथ मिलकर बीजेपी में शामिल हो जाएगा. उनके जाने से आज निकाय चुनाव में सपा को खासा नुकसान हो सकता है. 


ये भी पढ़ें- Mau News: अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता विद्युत यादव को पुलिस ने किया जिला बदर, ढोल नगाड़ों के साथ बाहर खदेड़ा