UP Nagar Nikay Chunav 2023: अयोध्या (Ayodhya) भारतीय जनता पार्टी के लिए नाक की सीट मानी जाती है, चाहे वह लोकसभा हो विधान सभा हो यह फिर नगर निगम, लेकिन इस बार नगर निगम के चुनाव में बगावत की जंग शुरू हो चुकी है. इस बार मेयर के चुनाव में कमल से भगवे की टक्कर मानी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रहे शरद पाठक बाबा बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. यहां बीजेपी में मेयर पद के लिए टिकट के दावेदारों की लंबी कतार थी और अंतिम चरण में टिकट घोषित किया गया. टिकट अयोध्या के गिरीश पति त्रिपाठी को दिया गया है. वे बीजेपी से मेयर पद के उम्मीदवार हैं.
यह बगावत इसलिए शुरू हुई है, क्योंकि गिरीश पति त्रिपाठी बीते दिनों कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हुआ करते थे. भारतीय जनता पार्टी में जो 50 साल से कार्य कर रहा है उसको टिकट नहीं दिया गया. अब यह बगावत की जंग किसको ले डूबेगी यह आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन यह जरूर है कि इस बगावत की जंग से बीजेपी को कहीं ना कहीं बड़ा नुकसान हो सकता है.
क्या कहा बीजेपी मेयर पद के प्रत्याशी नेअयोध्या में शुरू हुई बगावत की जंग को लेकर बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि जो लोग असंतुष्ट हैं उन्हें हम लोग मना लेंगे. बीते दिनों कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत पहले की बात है, जब कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हुआ करते थे. इस नाते हमारी जिम्मेदारी थी कि उसको मैं निभाता, वे बातें बीत गईं हैं और मुझे लगता है कि जबसे मैं संघ की विचारधारा से जुड़ा हूं और संघ के लिए बहुत ही काम किया हूं. मुझे कोई असंतोष नहीं है और कहीं पर कोई भी बगावत नहीं है. मेरे नामांकन में सभी जिम्मेदार और महत्वपूर्ण लोग गए हुए थे.
बीजेपी मेयर पद प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा, तमाम पार्टियों के लोग छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में आ गए, उनका स्वागत किया गया. बहुत सारे लोग पार्टी की सीमाओं को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हो रहे हैं. हमें तो नहीं लगता है कि ऐसी कोई बात है. अगर कहीं एक दो लोग असंतुष्ट हैं तो उन्हें संतुष्ट कर लिया जाएगा, उन्हें मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह बहुत पहले की बात है कि मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष था. अध्यक्ष के नाते मेरी जो जिम्मेदारी थी उसको मैं निभाता था.
क्या कहा सपा मेयर पद के प्रत्याशी नेवहीं शुरू हुई बगावत की जंग पर सपा के मेयर प्रत्याशी आशीष पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में तमाम लोग टिकट मांग रहे थे और टिकट के दावेदार थे. जो तमाम पुराने कार्यकर्ता थे उनको टिकट नहीं मिला जिसकी वजह से नाराजगी है. कोई पत्र लिख रहा है तो कोई बैठक कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी आखिरी समय तक उम्मीदवार घोषित करने की स्थिति में नहीं थी. उन्होंने एक ऐसा उम्मीदवार घोषित किया जिनकी एक ऑडियो वायरल हो रही है. वीडियो वायरल हुई है. संभवत सभी को जानकारी होगी.