Unnao News: धन के लालच में लोग धर्म के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के उन्नाव (Unnao) में सामने आया है जहां के पैसों के लालच में एक युवक को जिंदा भू-समाधि दिलवा दी गई. ये घटना आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर की है. जहां रहने वाले चार लोगों ने नवरात्रि (Navratri) में मोटा चढ़ावा चढ़ने के लालच में युवक को भू समाधि दिला दी. हैरानी की बात है इसमें युवक का पिता भी शामिल था. मामला किसी तरह से पुलिस (Unnao Police) के संज्ञान में आया तो आनन फानन मौके पर पहुंच कर युवक को भू समाधि से बाहर निकाला. पुलिस ने इस मामले में युवक समेत 3 पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया है.   


पैसों के लालच में युवक को मौत के मुंह में धकेला
ये घटना आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव की है जहां रहने वाले शुभम गोस्वामी ने नवरात्रि पर भू समाधि ले ली. इस युवक ने करीब 6 फीट गड्ढे को खोदकर समाधि ली. समाधि का गड्ढा खोदने में शुभम का पिता विनीत भी शामिल बताया जा रहा है. शुभम करीब 4-5 साल से गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर रह रहा था. एक पुजारी के संपर्क में आकर वो पूजा पाठ किया करता था. पुजारी मुन्नालाल व शिवकेश दीक्षित ने आस्था को आय का साधन बनाने का षडयंत्र रचा और नवरात्रि के मौके पर बड़ी रकम कमाने का सब्जबाग दिखाकर युवक को भू समाधि लेने को प्रेरित किया. 


6 फीट गहरे गड्ढे में ली समाधि


पूजा पाठ पर विश्वास रखने वाला युवक शुभम भू समाधि के लिए राजी हो गया. बीते रविवार की शाम शुभम ने 6 फीट के गड्ढे में भू-समाधि ले ली. ताकि यहां बड़ी संख्या में लोग आएं और चढ़ावा चढ़ाएं. गांव के लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिंदा युवक के समाधि लेने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस गांव पहुंची भू-समाधि लेने वाले युवक को गड्ढे से बाहर निकाला. युवक को बचाने के बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो चढ़ावे के लालच की बात सामने आई. 


इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी शुभम, पुजारी मुन्नालाल और शिवकेश दीक्षित समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. 



पुलिस ने बाहर निकालकर बचाई जान
सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये घटना आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव की है, गांव का एक युवक जो कर्मकांडों पर विश्वास रखता है, कुछ पुजारियों के संपर्क में कुछ दिन पहले आ गया था. पुजारियों ने उनको ऐसा समझाया, बरगलाया कि तुम समाधि ले लोगों तो तुम्हें सिद्धि प्राप्त हो जाएगी. इसके बाद उन्होंने उसे नवरात्र से एक दिन पहले गांव के पास ही जमीन में गड्ढा खोदकर उसे बिठा दिया और ऊपर से मिट्टी डाल दी. इस घटना की सूचना तुरंत थाने पर पहुंची, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को वहां से सकुशल निकाल लिया गया.


इस मामले में चार लोगों के खिलाफ समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है. 


ये भी पढ़ें-