Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लापरवाही बरतने काे आरोप में राजस्व एसआई वैभव प्रताप को सस्पेंड कर दिया गया है. उपनिरीक्षक 18 सितंबर की घटना के बाद से छुट्टी पर हैं. वहीं, उप डीएम को मामले की जांच करने और राजस्व एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है. पौड़ी गढ़वाल के डीएम वीके जोगदांडे ने इस बारे में जानकारी दी है.


वनतारा रिसॉर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने किए बड़े खुलासे


इससे पहले वनतारा रिसॉर्ट में काम करने वाली पूर्व महिला कर्मचारी ने रिजॉर्ट को लेकर के कई बड़े खुलासे किए. उसने बताया कि मैंने मई में ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट में काम शुरू किया था. लेकिन जुलाई में वहां से नौकरी छोड़ दी थी. वहां अंकित गुप्ता और पुलकित आर्य लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही गंदी गालियां देते थे. वो घिनौनी हरकत करने की कोशिश करता था. रिसॉर्ट में कई बड़े नेता आते थे, जिनको पुलकित आर्या वीआईपी गेस्ट बताकर बिना एंट्री किए रिजॉर्ट में रखता था.


पूर्व कर्मचारी ने दी ये जानकारी


पूर्व कर्मचारी के अनुसार, " बाहर से लड़कियां रिजॉर्ट में रुकने आती थी तो उन पर किसी तरह से आरोप लगा कर के उन्हें ब्लैकमेल करके उनके साथ बिना कपड़ों के स्विमिंग पूल में अक्सर चला जाता था.पुलकित आर्य की पत्नी स्वाति ने रिजॉर्ट में काम करने वाली लड़कियों को कहा कि यह जगह तुम्हारे लिए सुरक्षित नहीं है, यहां काम मत करो.


काम करने वाले लोगों के साथ पुलकित जानवरों की तरह व्यवहार करता था. कुछ कहने पर कहता  "मुझे पुलिस की धमकी मत दो मेरा बाप बड़ा नेता है, मेरा पुलिस के साथ उठना बैठना है." अंकित और सौरभ भी पुलकित के साथ हर काम में बराबर मिले हुए थे. सैलरी देने की बारी आती तो पुलकित भाग जाता था. वहां और कोई लड़की गायब हुई या नहीं इसकी जानकारी नहीं है लेकिन मेरे रहते भी एक लड़की आई थी, जिसके साथ उन्होंने गंदा करने की कोशिश की.


ये भी पढ़ें-


PFI के ठिकानों पर रेड के बाद ब्रजेश पाठक बोले- नेटवर्क ध्वस्त किया जा रहा, लोग सर्विलांस पर, करेंगे कड़ी कार्रवाई


UP Politics: औरैया में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत के बाद भड़कीं मायावती, योगी सरकार से की ये मांग