UP News: लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) और खतौली से रालोद प्रत्याशी मदन भैया में छत्तीस का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है. नंद किशोर गुर्जर और मदन भैया (Madan Bhaiya) के बीच चली आ रही सियासत की जंग अब लोनी से खतौली (Khatauli) पहुंच गई है. नंद किशोर गुर्जर ने मदन भैया की घेराबंदी के लिए खतौली में डेरा डाल दिया है और उनकी जीत की राह में मुश्किल खड़ी करनी शुरू कर दी है. कई और गुर्जर नेताओं के मैदान में उतरने से ये लड़ाई गुर्जर बनाम गुर्जर होती जा रही है.


बीजेपी के गुर्जर नेताओं ने डाला खतौली में डेरा
रालोद ने खतौली में जो गुर्जर कार्ड खेला है उसकी काट के लिए बीजेपी ने अपने गुर्जर नेताओं से किलेबंदी करानी शुरू कर दी है. ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को सीएम ने यहां बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, यही वजह है कि वो एक हफ्ते से यहां डेरा डाले हुए हैं. गुर्जर बिरादरी से आने वाले सोमेंद्र तोमर गुर्जरों को बीजेपी के पक्ष में ही एकजुट रखने में जुटे हैं तो वहीं अब लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी खतौली के मैदान के आकर मोर्चा संभाल लिया है. मदन भैया को लोनी में दो बार पटखनी देने वाले  विधायक नंदकिशोर गुर्जर अब खतौली में मदन भैया की मुश्किल बढ़ाने आ गए हैं. वह सैकड़ों गाड़ियों का काफिला लेकर खतौली में गुर्जर बहुल गांवों में रालोद के खिलाफ और बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं.


कोई कितना भी दम लगा ले, हम ही जीतेंगे चुनाव
ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर यहां पिछले कई दिनों से व्यूह रचना कर रहें हैं जो बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी की जीत की कहानी लिखेगा. सोमेंद्र तोमर का कहना है कि चुनाव हम ही जीतेंगे कोई कितना भी दम लगा ले, क्योंकि विकास और कानून व्यवस्था के हम नंबर वन हैं.


मदन भैया बोले- किसान, मुसलमान, नौजवान सब उनके साथ
वहीं खतौली फतेह करने के लिए मदन भैया के भी पूरे जोर लगा दिए हैं, उन्हें लगता है कि किसान, नौजवान, मुसलमान उनके साथ है क्योंकि उनकी पार्टी किसानों की सबसे बड़ी हितेषी है. गुर्जरों से मदन भैया की जो बीजेपी घेराबंदी करा रही है इस पर मदन भैया का कहना है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हालांकि जब उनसे नंद किशोर गुर्जर के उनके खिलाफ चुनाव में माहौल बनाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने चुभने वाली बात कह दी कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे.


चिट्ठी लिखना हार की बौखलाहट
खतौली उपचुनाव में रालोद ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने चुनाव प्रभावित करने की आशंका जाहिर की है. ऐसी ही चिट्ठी मैनपुरी में सपा ने भी लिखी है. इस मामले पर ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का कहना है कि ये हार की बौखलाहट है.


क्या रंग दिखाएगी गुर्जर के बीच की जंग
खतौली के इस सियासी मुकाबले में गुर्जरों के बीच चल रही इस जंग ने माहौल को और गरमा दिया है...अभी कई और गुर्जर नेता भी बीजेपी की तरफ से मदन भैया की घेराबंदी को उतारे जाएंगे.  जो सियासी अदावत मदन भैया और बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर में है वो यहां क्या नया रंग दिखाएगी ये देखने वाली बात होगी.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: डिंपल यादव ने किया मैनपुरी में जीत का दावा, कहा- 'धरा रह जाएगा BJP का बूथ मैनेजमेंट'