Gujarat BJP Star Campaigner List 2022: गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में बैठी हुई है. गुजरात चुनाव में सीएम की कुर्सी बचाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी 'फौज' उतार दी है. गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने कई स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें कई सीएम समेत सांसदों का नाम दर्ज है.


गुजरात में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तीन मुख्यमंत्री, एक उपमुख्यमंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व उपमुख्यमंत्री समेत कई सांसदों को जगह दिया है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस का नाम शामिल है. 


गुजरात में सीएम योगी की 'हुंकार'
सीएम योगी गुजरात में शुक्रवार से चुनाव प्रचार की कमान सभाल रहे हैं. गुजरात में सीएम योगी मोरबी, भरूच और सूरत में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर पार्टी के पक्ष में वोट मांगा है. गुजरात में सीएम योगी लगातार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सीएम योगी ने 35 विधानसभा सीटों जनसभाएं की थी. 2017 के चुनाव में योगी ने 29 जिलों में जाकर सभाओं को संबोधित किया था.


गुजरात में सीएम शिवराज की जनसभा
गुजरात चुनाव में 18 नवंबर से एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मांडवी, अबडासा, मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभाओं में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर पार्टी के लिए वोट मांगा है. गुजरात में एमपी के सीएम ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.


गुजरात में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
गुजरात में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया है. उन्होंने गुजरात में राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. एक संबोधन में उन्होंने कहा था, 'आजकल भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा लगता है. चेहरा रखना ही है तो गांधी जैसा रखो.


महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री की जनसभा
गुजरात में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. गुजरात में देवेंद्र फणडवीस ने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया है और पीएम मोदी और गुजरात के सीएम की जमकर तारीफ की है, एक सम्बोधन में उन्होंने कहा, 'गुजरात को विकसित राज्य बनाया, हर क्षेत्र में विकास लाया, हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाया. रोटी, कपड़ा, मकान, बिजली, शिक्षा के लिए काम किया. प्रधानमंत्री बनकर गरीब, किसान, मजदूर कल्याण का अजेंडा चलाया. इसीलिए लोग सिर्फ पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी को ही जिताएंगे, ये ठाना है!


स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ये नाम भी
गुजरात में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल, भोजपुरी गायक और पार्टी सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अभिनेता-राजनेता रवि किशन और अभिनेत्री से नेता बनीं हेमा मालिनी का नाम शामिल है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में क्या बागी नेता बीजेपी के लिए बनेंगे सिर का दर्द? किसका बिगाड़ेंगे खेल