Unnao Crime News Today: उन्नाव में बीते 26 अप्रैल की रात आरा मशीन संचालक पर जानलेवा हमला कर करोड़ों की लूट कांड की घटना से उन्नाव पुलिस में हड़कंप मच गया था. आरा मशीन संचालक को आनन-फानन लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. बांगरमऊ सीओ ने सर्विलांस टीम,एसओजी और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य इकट्ठा किए थे. एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने लूट कांड खुलासे में सर्विलांस टीम, एसओजी टीम के अलावा बांगरमऊ पुलिस को लगाया था.

 

बांगरमऊ पुलिस ने 5 दिन अंतराल में फर्जी लूटकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. बांगरमऊ सीओ के मुताबिक उधारी का पैसा देने से बचने के लिए आरा मशीन संचालक ने खुद पर फायर कर सहयोगियों की मदद से फर्जी लूट कांड की कहानी रची थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार का पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस को आरा मशीन संचालक के घर पर सर्च अभियान के दौरान अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस हथियारों को लेकर जांच कर रही है. 

 

कर्जा देने से बचने के लिए षडयंत्र

 

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद मोहल्ला तालाब के रहने वाले अनवररूद्दीन उर्फ राजू आरा मशीन संचालक है. इसके अलावा मनी ट्रेडिंग का काम करता है. मनी ट्रेडिंग में आरा मशीन संचालक पर करोड़ों का कर्जा हो चुका है. ऐसे में पैसा देने वाले लोग कई महीनो से आरा मशीन संचालक पर पैसा वापसी का दबाव बना रहे थे और पैसा न होने से मानसिक रूप से परेशान था. उधारी के पैसे से बचने के लिए आरा मशीन संचालक ने 26 अप्रैल की रात घर में लूट कांड की कहानी रच डाली.

 

खुद को मारी गोली

 

आरा मशीन संचालक ने हरदोई के रहने वाले दो युवकों के साथ लूट की कहानी रची. पुलिस ने 5 दिन के अंतराल में सर्विलांस टीम की मदद से फर्जी लूट कांड का खुलासा किया है. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि आरा मशीन संचालक ने खुद करोड़ों की फर्जी लूट कांड की कहानी रची थी. आरा मशीन संचालक ने खुद हाथ में गोली मारी और फिलहाल लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हरदोई से दो युवकों को गिरफ्तार किया आरा मशीन संचालक ने पुलिस की पूछताछ में बताया आरोपी ने युवकों से कहा था कि छत से दो झोले फेंकूंगा, जिनको आप सीसीटीवी कैमरे के सामने से लेकर निकल जाना. इन झोलों में तकिया भरी हुई थी. झोलों में ही बताया गया था कि लुटेरे नगदी और ज्वेलरी लेकर भागे थे.

 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

वहीं पुलिस ने आरा मशीन संचालक के घर पर सर्च अभियान के दौरान  अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. जिसको देखकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस हथियारों को लेकर जांच कर रही है तो वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा मुख्य आरोपी आरा मशीन संचालक को रिमांड पर लेकर पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. 

 

(जितेन्द्र मिश्रा आज़ाद की रिपोर्ट)