Dimple Yadav On Covishield Vaccine Side Effect: कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी के चौंकाने वाले खुलासे के बाद देश में एक नई बहस छिड़ चुकी है. लोकसभा चुनाव के बीच देश के दिग्गज नेता वैक्सीन के सुरक्षा पहलुओं पर सवाल उठाने लगे हैं. इस बीच मैनपुरी से सपा सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने इस मामले को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि जांच से पहले वैक्सीन नहीं लगनी चाहिए थी. 


मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा, "जब तक जांच पूरी नहीं होनी थी तब तक वैक्सीन नहीं लगनी चाहिए थी. वैक्सीन की वजह से अब जो युवाओं की मृत्यु हो रही है. कहीं न कहीं इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. मैं चाहती हूं कि जितने युवाओं की इस तरह से मौत हुई है उन्हें सरकार मुआवजा दे. क्योंकि जितने भी अंतर्राष्ट्रीय देश हैं, जहां पर वैक्सीन पर सवाल खड़े हुए हैं, वहां मुआवजा लगाया गया है.''


डिंपल यादव ने केंद्र सरकार को घेरा


डिंपल यादव ने कहा कि मुझे महसूस हो रहा है कि कोरोना की वैक्सीन लगवा कर मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं की वैक्सीन की वजह से हुई मौत को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. डिंपल यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय देश हैं, जहां पर वैक्सीन पर सवाल खड़े हुए हैं वहां मुआवजा लगाया गया है. ऐसे में केंद्र सरकार को भी मुआवज़ा देनी चाहिए. आपने (भाजपा) तो बॉन्ड के माध्यम से उनसे चंदा ले लिया, लेकिन अब समय है कि सरकार जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें मुआवजा दिलवाए.


अखिलेश ने की जांच की मांग


डिंपल यादव के पति और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी ने कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने इस मामले की जाँच की न्यायिक जाँच की माँग की है. सपा चीफ ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार सभी लोगों पर अपराधिक मुकदमा चलना चाहिए. इसके साथ देश के कई दिग्गज नेता इस मामले को लेकर केंद्र पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और बीजेपी की केंद्र सरकार वार कर रहे हैं,.


ये भी पढ़ें: कैसरगंज से बेटे का टिकट फाइनल होते ही बृजभूषण शरण सिंह ने किया पहले ये काम, BJP को कहा धन्यवाद