उत्तर प्रदेश में सियासी गलियारों में एक बार फिर एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई. दरअसल ये तस्वीर है पूर्व नौकरशाह और बीजेपी एमएलसी अरविंद शर्मा की है जिन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शर्मा ने खुद इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. इन तस्वीरों के बाद यूपी में सियासी हलचल और बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी और पूर्व नौकरशाह अरविंद कुमार शर्मा बीते कुछ समय से लगातार यूपी के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. 


पीएम मोदी के माने जाते हैं करीबी
अरविंद कुमार वह जहां भी जाते हैं वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तो मीटिंग करते ही हैं लेकिन इसके अलावा समाज के अलग-अलग संगठनों से भी मुलाकात कर उनके जरिए फीडबैक लेने का काम करते हैं. अरविंद शर्मा की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे अफसरों में होती रही है और जब अरविंद शर्मा बीआरएस लेकर उत्तर प्रदेश आए थे तब भी इसी बात की चर्चा सबसे ज्यादा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास सिपहसालार को उत्तर प्रदेश भेजा है.


पीएम मोदी ने की काम की तारीफ
एके शर्मा को पहले एमएलसी बनाया गया और फिर प्रदेश उपाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई. कोरोना काल में वाराणसी अरविंद शर्मा ने जो काम किया उसके लिए खुद प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ की थी और ऐसे में अब मंगलवार को एके शर्मा ने जो तस्वीरें ट्वीट कर की हैं उसके बाद से यूपी की सियासी गलियारों में इन तस्वीरों की खूब चर्चाएं हो रही हैं. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा उस तस्वीर की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के शर्मा की पीठ थपथपा रहे हैं. 



किया अब तक 40 जिलों का दौरा
एमएलसी एके शर्मा इन दिनों आगरा के दौरे पर हैं. दरअसल एके शर्मा पूर्वांचल बुंदेलखंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत लगभग सभी क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और लगभग 40 जिलों का दौरा करने के बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने जो रिपोर्ट तैयार की है, खासतौर से चुनाव में पार्टी की स्थिति और तैयारियों को लेकर उसे ही प्रधानमंत्री के साथ साझा की है. ये भी कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी रिपोर्ट काफी मायने रखती है.


IAS की नौकरी से लिया वीआरएस
एके शर्मा की उत्तर प्रदेश की सियासत में काफी धमाकेदार एंट्री हुई थी वो IAS की अपनी नौकरी छोड़ वीआरएस लेकर यूपी आए तो सीधे एमएलसी बने. हालांकि तमाम चर्चाएं उनको लेकर होती रहीं लेकिन समय बीतने के साथ ही ज्यादातर चर्चाओं पर विराम लग गया, लेकिन एक बार फिर इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पार्टी संगठन से जुड़े लोग तमाम सियासी संभावनाओं पर फिर से चर्चा करने लगे हैं.


ये भी पढ़ें


Bihar News: छठ घाट की सफाई को लेकर महादलित टोला के लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन, प्रशासन के छूटे पसीने


Bihar Politics: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, कांग्रेस ने इसे पेट्रोल-डीजल से जोड़ा, कहा- नीतीश कुमार ने हिसाब बराबर कर दिया