UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri By-Election) के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उम्मीदवार के एलान पहले ही कर दिया है. सपा ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं पार्टी ने अब रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) के लिए भी अपना उम्मीदवार तय कर लिया है. 

सूत्रों के अनुसार सपा रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि अभी पार्टी ने इसका एलान नहीं किया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार सपा रामपुर सीट के लिए शनिवार या रविवार को अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है. 

Mainpuri By-Election: मैनपुरी उपचुनाव के लिए बीजेपी के ओर से अपर्णा यादव नहीं दिखा रहीं रुचि! जानिए वजह

कोर्ट के फैसले के बाद तारीखों का एलानभारतीय निर्वाचन आयोग ने आजम खान की अपील पर कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर से चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. आयोग ने 10 नवंबर को नया शेड्यूल जारी किया है. नए शेड्यूल के अनुसार मतदान पहले की तरह पांच दिसंबर और मतगणना आठ दिसंबर को ही होगी. वहीं 11 नवंबर से ही इस सीट पर नामांकन शुरू हो चुका है. 

चुनाव आयोग ने नया शेड्यूल रामपुर के एडिशनल सेशन जज की अदालत के फैसले के बाद जारी किया था. तब कोर्ट के एडिशनल सेशन जज ने आजम खान की याचिका पर उनको कोई राहत नहीं दी थी. आजम खान ने उपचुनाव को चुनौती देने और उनको सुनाई गई सजा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी. 

लेकिन उस अर्जी को रामपुर के एडिशनल सेशन जज की कोर्ट ने आजम खान को राहत नहीं दी और उनकी याचिका खारिज दी थी. इससे पहले एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को इस केस में तीन साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनके विधायक की सदस्यता रद्द कर दी गई थी, तभी रामपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है.