Kushinagar Roof Collapse News: कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुर गांव अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जर्जर भवन के दीवार को तोड़ते समय अचानक छत गिर गई. जिससे एक ही परिवार के तीन लोग दब गए. छत में दबने के कारण एक कि मौके पर मौत हो गई. दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए.


कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में अपने घर का जर्जर छत तोड़ते समय अचानक छत गिर गया. घर में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.


एक ही परिवार के तीन लोग छत के नीचे दबे 


रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी शंकर खटीक उम्र 70 वर्ष अपने लड़के शम्भू खटीक उम्र 45 वर्ष और प्रभु उम्र 35 के साथ खुद घर के आगे बने एक कमरे का छत लगा था, जिसके छत को तोड़ रहे थे. इसी दौरान छत एकाएक बैठ गया और तीनों नीचे दब गए. नीचे दबते देख घर में कोहराम मच गया और सभी लोग दौड़ भाग करने लगे. किसी तरह तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन शंकर के बड़े बेटे शंभू को खटकी को नहीं बचाया जा सका और उसकी मौत हो गई. 


परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल


छत में दबने कारण हुई मौत के बाद मां पत्नी सहित 6 बेटियों के रोने से पूरा गांव गमगीन हो गया. जब छत गिरने का हादसा हुआ तब शंभू खटकी की पत्नी सरोज घर पर नहीं थी. वह मायके गई थी. बेटियां इंदु, पिंकी, सपना, काजल,नीतू, निशा घर पर ही थीं, जो पिता की मौत की सूचना मिलते ही फुट-फुट कर रोने लगीं. ऐसा दृश्य देखकर आने जाने वाले की आंखें नम हो जा रही थी.


पहले भी छत गिरने से हुई थी मौत 


पिछले साल ही लखनऊ में छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. ये घटना आनंद नगर रेलवे कॉलोनी में हुई थी. जो आलमबाग थाना क्षेत्र का हिस्सा है. सतीश चंद्र और उनके परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे, जब उनके घर की छत आंशिक रूप से ढह गई थी. सुबह करीब 8 बजे सफाई कर्मचारियों ने घटना के बारे में पुलिस से संपर्क किया था और पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें: आपसी सहमति से अगर पत्नी ने तलाक के समय छोड़ा भत्ता तो फिर बाद में मांगने का अधिकार नहीं- हाईकोर्ट