Basti Fire News Today: बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के टेगरिहा राजा निवासी रामरती पत्नी स्व प्रेमचंद के रिहायशी छप्पर में शार्ट सर्किट से आग लग गया. आग की लपटों को देखकर परिजन शोर मचाने लगे. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. बड़ी कोशिश के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किराने की गुमटी की दुकान सहित घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया. 


बस्ती के घर में आग लगने से धर में रखे 12000 नगद, स्क्रीन टच मोबाइल, दो सादा मोबाइल, दो सेट बर्तन बॉक्स, पूरे परिजनों का कपड़ा, चार बोरा गेहूं, दो बोरा चावल,10 बोरा धान, दो बोरा सरसों, तीन बोरा आलू, एक सिलाई मशीन,एक एलइडी टीवी, एक मिक्सर मशीन, वेल्डिंग मशीन,  एक टिल्लू पंप गैलेंडर मशीन, कटर मशीन, ड्रिल मशीन, झिरसा मशीन सहित घर में रखा अन्य सभी घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. परिजनों ने बताया कि पिछले साल भी आग लगने के कारण सभी सामान जलकर खाक हो गया था लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई मदद नहीं मिला.


परिवार को नहीं मिला मुआवजा? 


रामरती अपने एक बेटे और तीन बेटियों के साथ रहकर गुजर बसर करती हैं. पति का बीमारी के कारण देहांत हो गया था. पिछले साल ठंड में भी गरीब के आशियाने में आग लग गई थी लेकिन फिर भी कोई मुआवजा नहीं मिला और न ही आवास. बस्ती के इस परिवार पर गरीबी कुछ इस तरह से कहर ढाई की पहले पति के बीमारी में इलाज के लिए पैसे खत्म हुए और बाद में पति ने भी साथ छोड़ दिया. पति के मरने के बाद ठंड में गरीब परिवार के घर में आग लग गई थी. घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया था.


सड़क पर परिवार


लेखपाल की तरफ से मौके पर पहुंचकर मुआयना भी किया गया था, लेकिन फाइल ठंडे बस्ते में डाल परिवार को प्रशासन की तरफ से कोई भी सहायता नहीं मिली. जिसके बाद आज एक बार फिर उसी राजभर परिवार के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. घर में रखा 12 हजार के साथ सारा सामान जलकर राख हो गया और एक बार फिर पीड़ित परिवार आवास के बगैर ही सड़क पर रहने को मजबूर है.


वहीं इस पूरे मामले पर सदर एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने बताया की आवासीय छप्पर की जांच के दौरान पुष्टि होने पर समानों का आकलन कराकर मुआवजा दिया जाएगा और हर प्रकार से परिवार की मदद की जाएगी.


(मो. शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी की चेतावनी, कहा- 'समय पर गन्ने का भुगतान नहीं, तो चीनी मिल होगी नीलाम'