UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बदमाशों ने सरेआम लूटपाट के घटना को अंजाम दिया है. लूटपाट के इस खुलेआम तरीके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. दरअसल, मुरादाबाद में बदमाशों ने बारातियों से लूटपाट शुरू कर दी. बदमाशों ने बारातियों के बीच शामिल होकर सब पर हमला बोल दिया और लूटपाट के एक बड़े घटना को अंजाम दिया. इस वारदार में बदमाशों ने एक व्यक्ति को घायल भी कर दिया. इसके अलावा आरोपियों ने बारात में शामिल लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ भी की. बदमाशों ने बारातियों में शामिल होकर लड़के के मामा की उंगली काट दी इस घटना में लगभग आधा दर्जन बाराती घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया. बदमाशों ने बारातियों से सोने चांदी के जेवर और 1 लाख 20 हज़ार रुपये नकद दूल्हे के मामा से लूटकर फरार हो गए.


क्या है पूरा मामला
लूटपाट का यह पूरा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र अंतर्गत आदर्श कॉलोनी का है जहां बदमाशों ने बारातियों पर हमला कर दिया और और महिलाओं लड़कियों के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की. इस दौरान लगभग आधा दर्जन लोग इस लूटपाट में घायल हो गए. बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों से भी उनके जेवर लूट लिए और रुपयों से भरा बैग दूल्हे के मामा से छीन कर फरार हो गए परिजनों के मुताबिक बैग में 1 लाख 20 हज़ार रुपये तथा सोने की चीजें थी. जो लड़की को पहनाई जाने थी. जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: शाहजहांपुर में टूटने पुल पर शुरू हुई सियासत, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा-बसपा पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट