UP Election 2022: संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शाहजहांपुर में पुल का पिलर गिरने से हुए हादसे में सपा-बसपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रारंभिक जांच में पुल के निर्माण में कुछ खामियां उजागर हुई है. उन्होंने कहा है कि सपा और बसपा की सरकारों में इस पुल का निर्माण हुआ है और इसका उद्घाटन भी हुआ था. डिप्टी सीएम ने कहा है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


100 में 60 हमारा है बाकि में बंटवारा है


वहीं यूपी में 2022 के होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि 100 में 60 हमारा है बाकी में बंटवारा है. उन्होंने कहा है कि सभी दल अगर एकजुट भी हो जाएं तब भी भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि देश और प्रदेश की जनता भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही प्यार करती है. उन्होंने कहा है कि हमें कोई गलतफहमी नहीं है और मैं पूरे आत्मविश्वास से यह कह सकता हूं कि यूपी में भाजपा ही 300 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी.


'माफियाओं के बुरे दिन शुरू'


वहीं यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि माफिया किसी भी क्षेत्र के होंगे. प्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा है कि जो भी नकल और शिक्षा माफिया हैं उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं. 


यह भी पढ़ें:


LPG Cylinder Price: आज कम हो सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम, दिल्ली समेत इन शहरों में अभी ये है रेट


Omicron: ओमीक्रोन का मुकाबला कैसे करेगी दिल्ली, सीएम केजरीवाल ने दी तैयारियों की जानकारी