UP News: सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी (Suheldeo Swabhiman Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर (Mahendra Rajbhar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है वह पूरी तरह गलत है. आजकल तकनीक का युग है. कहीं से काटकर कहीं जोड़ दिया गया है. किसी का भी वीडियो बनाकर वायरल किया जा सकता है. अरुण जी और नेता ओमप्रकाश राजभर जी का यह काम है. वह लगभग एक साल पहले का यह वीडियो है. यह सच्चाई नहीं है इसमें कोई दम नहीं है.


महेंद्र राजभर ने कहा, 'जानबूझकर बदनाम करने के लिए यह साजिश रची जा रही है. हमारी अखिलेश यादव से कोई मुलाकात नहीं हुई है. हमको अपने पार्टी का झंडा बैनर लेने के लिए जाना था. हम अपने काम से गए थे. हमारी किसी से भी कोई बातचीत नहीं है. ठंड का मौसम है. चादर ओढ़ कर कभी भी कहीं जाया जा सकता है. देखिए वजह यही है. ओमप्रकाश राजभर के पैर तले जमीन खिसक चुकी है. इसमें कोई संशय, दो राय नहीं है. उनके और उनके बेटे वह जाते हैं. बीजेपी में वह जाते हैं. अमित शाह के यहां-वहां जाते हैं. सीएम, प्रधानमंत्री और बहन जी का नाम लेते हैं. राहुल जी का नाम लेते हैं और लिखते हैं.


हमारी छवि धूमिल नहीं कर सकते - महेंद्र राजभर


उन्होंने आगे कहा, 'वह अखिलेश जी का भी नाम लेते हैं तो हम उनको कुछ भी नहीं कहते हैं. वह अपनी पार्टी संगठन कैसे चलाएंगे, कैसे मजबूत करेंगे, अपने पार्टी के मालिक हैं. वह भी,हम भी अपने पार्टी के लिए स्वतंत्र हैं. हम भी किसी से भी मिल सकते हैं. कहीं भी जा सकते हैं. उन्होंने 2012 में कौमी एकता दल से गठबंधन किया था. 2022 में चुनाव के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया था. सब को धोखा दे दिया. अपने दल के सभी नेताओं को भी धोखा दे दिया. कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है. उनके वीडियो वायरल करने से, उनके बेटे के वीडियो वायरल करने से महेंद्र राजभर की छवि धूमिल करना आसान नहीं है.' 


ये भी पढ़ें -


Corona Update: उत्तराखंड में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सीएम धामी ने की बैठक, बूस्टर डोज के लिए दिया आदेश