UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले पांच साल में जो किया और अब दूसरी पारी में जो कर रही है उसका सबसे बड़ा कष्ट अखिलेश यादव को है. सपा सरकार में पाले गए गुंडों और माफिया का नाश करने का बीड़ा योगी सरकार ने उठाया, जिसको लेकर सपा को छोड़ कर पूरा प्रदेश वाह-वाह कर रहा है.


प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ''सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांच साल झूठ और फरेब का संसार खड़ा किया और अब सदन में भी वाह झूठ ही बोल रहे हैं''.


अनावश्यक बातें करके सदन का कीमती समय नष्ट कर रहे


उन्होंने कहा कि अखिलेश खिसियाहट में सदन की गरिमा भी भूल गए हैं और अनावश्यक बातें करके सदन का कीमती समय नष्ट कर रहे हैं. अगर वह सकारात्मक और जनहित की बात करें तो सरकार और जनता दोनों ही पसंद करेगी, लेकिन ऐसा उनका चरित्र ही नहीं है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश इसको स्वीकार क्यों नहीं कर रहे हैं कि योगी के कार्यकाल में पिछले पांच साल में एक भी दंगा नही हुआ जबकि अखिलेश के समय में 2012 से 2017 के बीच लगभग एक हजार दंगे हुए थे.


Firozabad News: अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे BJP नेता, अवैध कब्जे पर चल रहे बुलडोजर का किया विरोध


इतना प्रतिशत क्राइम खत्म किया


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2022 (30.04.2022) तक डकैती में 77 फीसद, लूट के मामलों में 55 प्रतिशत, हत्या में 34 फीसद, बलवा में 50 प्रतिशत, फिरौती हेतु अपहरण में 37 प्रतिशत और बलात्कार की घटनाओं में 28 फीसदी की कमी दर्ज की गयी.


उन्होंने कहा कि अखिलेश कुछ भी बोलने से पहले यह विचार कर लें कि जनता ने उन्हे लगातार दो बार खारिज किया है. इसका कारण भी स्पष्ट है कि योगी सरकार ने सबको सुरक्षा एवं सबको सम्मान, अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेंस, प्रदेश में शांति और सौहार्द स्थापित करने, महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, माफिया राज समाप्त करके प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज लाने का जो संकल्प लिया है. उसका जनता हृदय से स्वागत कर रही है.


उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश के 50 कुख्यात माफिया अपराधियों के द्वारा अर्जित सम्पतियों से 1438 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की व ध्वस्तीकरण के माध्यम से अवैध कब्जा हटवाया गया. कुल मिला कर विभिन्न माफियाओं व अन्य अपराधियों की कुल 24 अरब 14 करोड़ की सम्पति का जब्तीकरण/ध्वस्तीकरण किया गया जो अखिलेश को भले ही नहीं भाए, लेकिन जनता इसका पूरा समर्थन कर रही है.


Noida Crime: 14 मई को हुए गुल्लू हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार