Noida News: नोएडा के थाना फेज 2 (Phase-2) में पुलिस ने 14 मई को भंगेल (Bhangel) में हुए गुल्लू हत्याकांड (Gullu Murder Case) का खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक हत्यारा अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. आरोपियों ने बाइक टक्कर के बाद हुई मामूली कहासुनी में गुल्लू त्यागी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी, फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला?


दोनों आरोपियों ने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर गुल्लू को पत्थर से मारकर हत्या कर दी थी, दरअसल 14 मई की रात को गुल्लू त्यागी भंगेल में रास्ते से गुजर रहा था तभी सामने से आ रही बाइक का हैंडल गुल्लू के हाथ से टकरा गया, जिसके बाद गुल्लू और बाइक पर सवार तीनों आरोपी विवेक, मोहित और सुनील गिरी से गुल्लू की बहस हो गई.इसी दौरान तीनो ने पास में रखे पत्थर को उठाकर गुल्लू त्यागी के सर पर हमला कर दिया. जिससे गुल्लू त्यागी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया, आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने गुल्लू को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


Firozabad News: अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे BJP नेता, अवैध कब्जे पर चल रहे बुलडोजर का किया विरोध


तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार


घटना के बाद मृतक गुल्लू त्यागी के पिता ने तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. घटना की जानकारी देते हुए सेंट्रल गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल डीसीपी इलामारन ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर हमें आरोपियों के बाइक का नंबर मिल गया था, जिसके बाद ट्रेस करके हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उनके बाइक का हैंडल गुल्लू त्यागी के हाथ से लग गया था, जिससे उनकी गुल्लू त्यागी से बहस हो गई थी. इसी कारण तीनों ने मिलकर पास में पड़े पत्थर से गुल्लू पर हमला कर दिया था, एडिशनल डीसीपी इलामरन ने आगे बताया कि फिलहाल दो आरोपी विवेक और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Hamirpur News: हमीरपुर में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों दुकानों के बाहर से हटा अतिक्रमण