Kapil Sibal News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता और रामपुर (Rampur) से विधायक आजम खान (Azam Khan) ने कांग्रेस नेता रहे कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के राज्यसभा (Rajya Sabha) जाने पर प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज से एक बातचीत में उन्होंने इस सवाल का जवाब भी दिया कि क्या कपिल सिब्बल, आजम खान की पैरवी पर राज्यसभा जा रहे हैं? इसके अलावा उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों के सवालों पर भी जवाब दिया.


कपिल सिब्बल पर क्या कहा?
जब उनसे पूछा गया कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय दिलाने में सबसे ज्यादा कपील सिब्बल का साथ रहा. इसपर आजम खान ने कहा, "सबसे ज्यादा तो आसमान वाले ने साथ दिया, जो मेरे मालिक हैं. कानून की दूनिया में और अदालतों में सिब्बल साहब ने बहुत मदद की. उन्होंने बहुत दिल से मदद की."


Lakhimpur Khiri Case: लखीमपुर खीरी मामले के आरोपी आशीष मिश्रा को नहीं मिली जमानत, अब 30 मई को सुनवाई


जब उनसे पूछा गया कि अब कपिल सिब्बल राज्यसभा के सांसद बन रहे हैं वो भी आपकी पार्टी की मदद से. इसपर सपा विधायक ने कहा, "मुझे उनके राज्यसभा जाने की बहुत खुशी है. वे बहुत अच्छे इंसान हैं और बड़ा नाम है." लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कहा जा रहा है कि उनके नाम की पैरवी आपने की और अखिलेश मान गए. सपा विधायक ने कहा, "क्या हुआ, कैसे हुआ, सब आपको थोड़े बता देंगे. मैंने कौन सा बनियान पहन रखा है ये मैं ही जानता हूं." आजम खान ने कहा, "हम राजनीति नहीं करते, अगर ऐसी राजनीति की होती तो आज ये सब हमारे साथ नहीं होता." 


मुकदमों को लेकर क्या बोले?
बातचीत में अपने ऊपर 90 केस दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि उनपर इतना मुकदमा केवल 20 दिन के अंदर दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि उनपर इतने सारे मुकदमें हुए लेकिन अबतक उन्हें इसकी वजह नहीं पता चल पाई है. मैं निशाना क्यों बना ये निशाना बनाने वाला ही जाने.


ये भी पढ़ें-


Noida News: थार में हॉकी स्टिक के साथ स्टंट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की गाड़ी