Prayagraj News: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में इंडियन एयर फोर्स के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मारे गए शख्स की पहचान चीफ वर्क इंजीनियर एसएन मिश्रा के तौर पर हुई है.  मिश्रा की हत्या उस वक्त हुई जब वह घर में सोए हुए थे. देर रात अज्ञात हमलावर ने बाहरी खिड़की से गोली मारी.

पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश में हत्या की गई है. यह घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली इलाके में स्थित कॉलोनी की है. हत्या की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.  हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.

कंटीले तार काटता हुआ दिखाई दे रहा शख्सघटना को लेकर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कमिश्नरेट प्रयागराज अजय पाल शर्मा ने कहा कि मैं और डीसीपी सिटी मौके पर पहुंचे. मौके पर साक्ष्य संकलन हुआ है. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 1 शख्स शामिल था और उसी ने गोली चलाई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चूंकि घटना एयरफोर्स परिसर की है तो ऐसे में वहां के सिक्योरिटी मानकों की भी जांच की जा रही है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई होगी.

यूपी के इस जिले में बढ़ गईं जमीन की दरें, 1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम, बोर्ड की बैठक में मिली मंजूरी

DCP अभिषेक भारती ने कहा, "आज, 29 मार्च को वायुसेना स्टेशन से एक सूचना प्राप्त हुई कि इंजीनियरों की एक कॉलोनी जो वायुसेना स्टेशन के अंदर स्थित है, वहां एक इंजीनियर की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस सूचना पर उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. वायुसेना की बाउंड्री के आसपास लगे CCTV कैमरों का अवलोकन किया जा रहा है और सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. एक फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति दीवार पर चढ़कर कंटीले तार काटता हुआ दिखाई दे रहा है. जल्द ही उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा."