Waqf Bill 2024: वक्फ संशोधन बिल पर बनी JPC कमेटी को लेकर संभल के समाजवादी पार्टी विधायक इकबाल महमूद ने तंज कसते हुए कहा कि पार्लियामेंट की जो कमेटी बनाई गई थी उसमें सभी लोग बेवकूफ बैठे हुए थे. उन्होंने कहा कि वह बेवकूफों की कमेटी थी सिर्फ जगदंबिका पाल ही उस कमेटी में इकलौते एक अक्लमंद थे. वहीं उन्होंने कहा कि वक्फ बिल पर हम मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत ए उलेमा के साथ हैं.

शुक्रवार को संभल की शाही जामा मस्जिद में अलविदा जुम्मा की नमाज अदा करने के बाद संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़े जाने पर कहा कि जो प्रशासन ने करना चाहा वह किया. नमाज तो हमने पढ़ी लेकिन यह अल्लाह जाने ठीक रही या नहीं. हम और आप खामोश, आप चौथा स्तंभ हैं. देश के अगर विपक्ष कमजोर हो, चौथा स्तंभ आगे बढ़े और रोके.

उन्होंने कहा कि आप क्यों नहीं बोल रहे, क्या कर रहे हैं. वक्फ बिल को लेकर कहा कि हम मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के साथ हैं. हम जमियत उलेमा के साथ हैं. हमारी किसी चीज को छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. हमने किसी चीज को छीना नहीं है. वह हमारी अपनी जायदाद है. हमारे बुजुर्ग अल्लाह के नाम पर वक्फ कर गए थे. किसी से मांगी नहीं थी ना ही किसी से छीनी नहीं थी.

कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील

बेवकूफों की कमेटी बनी थी- विधायकसपा विधायक ने कहा कि हां अगर यह कहीं लिखा हो कि छिनी गई है तो आप वापस लें ले. आपको यह दिखाना पड़ेगा कि यह आपकी कैसे हुई, पार्लियामेंट में सब लोग बेवकूफ बैठे हैं. जो पार्लियामेंट की कमेटी बनाई गई थी वह बेवकूफों की कमेटी थी. वह नहीं समझ पा रहे, बस वही समझ पा रहे हैं. बस जगदंबिका पाल समझ पा रहे हैं. यह सरकार भी नहीं समझ पा रही कितने एमपी थे, उसमें 30-32 थे, वह सब बेवकूफ थे? 

इकबाल महसूद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जगदंबिका पाल अकलमंद थे. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस दिए जाने पर कहा कि जिसको जो करना है, वह कर रहा है. हम जितना हो सकता है कॉर्पोरेट कर रहे हैं. बता दें कि जेपीसी के बाद अब वक्फ बिल संसद में रखे जाने की संभावना है.(संभल से राजू यादव की रिपोर्ट)