Lok Sabha Election 2024: माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को अभी तक कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. इसके बाद अब अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने की उम्मीद धीरे-धीरे कम होती ही चली जा रही है. जिसके बाद अब अफजाल अंसारी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मैनें आज सपा प्रत्याशी की हैसियत से दो सेट में नामांकन दाखिल किया. यदि मेरे नामांकन फार्म में किसी भी तरह से कोई चीज वैध नहीं होती है तो ऑटोमैटिक मेरा सिंबल ट्रांसफर हो जाएगा नुसरत अंसारी को. 


अफजाल अंसारी ने यह भी कहा कि दो सब्सटीट्यूट कैंडिडेट की हैसियत से नुसरत अंसारी का भी नामांकन दाखिल किया गया है. पार्टी की तरफ से AB फार्म दोनों को इश्यू किया गया है. हमारे नामांकन फॉर्म में कोई कमी नहीं है. निर्वाचन आयोग ने पूरी जांच के करने के बाद हमसे कहा कि आप योग्य है. हमने निर्दलीय भी एक फार्म भरा है.अफजाल अंसारी ने चुनाव न लड़ने वाली सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आज पूरे 1 घंटे हमारे वकील की बहस चली है. बहस पूरी हो चुकी है. जजमेंट आना बाकी है. वहीं खबर आ रही है कि 20 मई को अगली सुनवाई होनी है. 


'उमर परिवार का बच्चा'
मुख्तार अंसारी के बेटे के नामांकन में शामिल होने वाले सवाल का अफजाल अंसारी ने जवाब देते हुए कहा कि हमारे इस नामांकन में परिवार का हर एक लोग शामिल हुए. उमर परिवार का बच्चा है इसलिए आज नामांकन में आया. अफजाल अंसारी ने चौथे चरण में हो रहे मतदान को लेकर कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 14 सीट में से 13 सीट हासिल की थी. लेकिन इस बार के हालात अलग दिखाई दे रहे है. बीजेपी इस बार 13 में से आधी सीटें भी बचा ले तो बड़ी बात होगी. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वोटिंग के बीच अचानक कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव, सामने आई ये वजह