Ghaziabad Double Murder: गाजियाबाद (Ghaziabad) में डबल मर्डर (Double Murder) से हड़कंप मच गया है. यहां की ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र की चर्च कॉलोनी में गला दबाकर बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है. पुलिस (Police) का दावा है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा. 


बुजुर्ग दंपत्ति की गला दबाकर हत्या 


खबर के मुताबिक मृतक इब्राहिम ने दो शादियां की हुई थीं. वो अपनी एक पत्नी हाजरा के साथ पिछले 15 सालों से इस इस घर में रहते थे. इब्राहिम कबाड़े का काम करता था. उनकी दूसरी पत्नी अलग रहती थी और बच्चे पड़ोस के घर में ही रहते थे. सुबह करीब 6 बजे जब घर के पास रहने वाली फातिमा दूध लेने के लिए निकली तो उसे इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. इस वारदात की सूचना मिलते है पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.


सीसीटीवी फुटेज तलाशने में जुटी पुलिस


गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी ने बताया पुलिस को सुबह करीब आठ बजे इसकी सूचना मिली कि चर्च कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई है. ये खबर मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश करने की कोशिश कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2022: यूपी निकाय चुनाव में 4.27 करोड़ से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट, जानें इस बार क्या-क्या बदल जाएगा?