Sitapur News: सीतापुर (Sitapur) के तंबौर (Tambaur) कस्बे में लोगों में पागल कुत्ते की दहशत बनी हुई है. यहां एक पागल कुत्ते ने करीब 30 लोगों को काट लिया. दहशत इतनी बढ़ गई है कि लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे थे. इसके बाद क़स्बावासियों ने परेशान होकर उस कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला. कुत्ते के हमले में अधिकांश बच्चे शामिल है. घायलों का कहना है कि पागल कुत्ते के काटने पर सभी लोग सीएचसी पहुंचे लेकिन सीएचसी में 1 ही रेबीज इंजेक्शन मौजूद था और सिर्फ एक ही घायल को इंजेक्शन लग पाया. इससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है. 


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सीतापुर के तंबौर कस्बे में एक पागल कुत्ते ने करीब 30 लोगों को काट लिया था. यह पागल कुत्ता लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा था और बच्चों पर भी हमला कर चुका था. इसके अलावा सभी घायल लोगों को सीएचसी तंबौर ले जाया गया, लेकिन सीएचसी में कोई इलाज संभव ही नहीं था. क्योंकि सीएचसी में सिर्फ 1 ही रेबीज इंजेक्शन मौजूद था और सिर्फ एक को ही रेबीज का इंजेक्शन लग पाया.


घायलों का कहना है कि पागल कुत्ते के काटने पर सभी लोग सीएचसी पहुंचे लेकिन सीएचसी में 1 ही रेबीज इंजेक्शन मौजूद था और सिर्फ एक ही घायल को इंजेक्शन लग पाया. जिसके बाद लोगो में आक्रोश है. फिलहाल पागल कुत्ते से परेशान लोगो ने उस कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला. वहीं सीएचसी में तैनात चिकित्सकों ने अन्य सभी घायलों को मंगलवार को इंजेक्शन लगवाने के लिए बुलाया है.
 
लोगों में बनी हुई है नाराजगी 
पागल कुत्ते के काटने पर परिजनों के द्वारा घायल बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो वहां रेबीज इंजेक्शन की कमी के चलते उन्हें दोबारा बुलाया गया है, जिससे परिजनों में नाराजगी है. सीएमओ डॉ मधु गैरोला ने सीएचसी तंबौर में रेबीज के इंजेक्शन की कमी को स्वीकार किया है और बताया है कि तंबौर के पास की ही रेउसा सीएचसी और लहरपुर सीएचसी में रेबीज के इंजेक्शन भारी तादाद में मौजूद हैं, वहां से इंजेक्शन मंगाए गए हैं. सभी को रेबीज इंजेक्शन लगा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


यूपी उपचुनाव में किधर जाएंगे मायावती के वोटर? सपा और BJP में किसको होगा फायदा, ये फैक्टर है अहम