UP Bareilly News Today: बरेली में मंगलवार को इटौरिया गांव के पास एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार नहर में गिर गया. इस हादसे में 26 वर्षीय एक महिला और उनकी 5 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. पीलीभीत के करेली थाने के घंघोरा गांव निवासी मिसिरयार खान बरेली में एक शादी में शामिल होने के बाद पत्नी कुलसुम और बेटी नूर फातिमा के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. तभी एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें उनका पूरा परिवार ही उजड़ गया. 


टक्कर के बाद वो नहर में गिर गए. नहर में गिरने के बाद, मिसिरयार सुरक्षित रूप से तैरने में कामयाब रहे, लेकिन उनकी पत्नी और बेटी डूब गईं. स्थानीय लोगों ने दौड़कर नहर में जाल में फंसे मां-बेटी के शव को बाहर निकाला. कुलसुम के परिजन मौके पर पहुंचे और मिसिरयार के ऊपर हत्या का आरोप लगाया.


पीड़िता के भाई ने क्या कहा?


कुलसुम के भाई जीशान ने कहा, "मिसिरयार मेरी बहन को पीटता था क्योंकि उसका किसी अन्य महिला के साथ संबंध है और वह उससे शादी करना चाहता था. अपनी पत्नी और बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए उसने उन्हें पानी में डूबकर मरने दिया.” कुलसुम के भाई जीशान ने ने आगे कहा, "मेरी बहन 8 महीने की गर्भवती थी. मिसिरयार अपनी पत्नी और बेटी को डूबने से बचा सकता था, लेकिन उसने उन्हें डूबने दिया और अकेले तैरकर बाहर आ गया, इसलिए यह हत्या है.”


मिसिरयार और कुलसुम को प्यार हो गया था और पांच साल पहले उन्होंने शादी कर ली थी और दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अक्सर लड़ते रहते थे, जिसके कारण कई बार पंचायतें भी हुईं. मिसिरयार एक ठेकेदार है और कुलसुम का परिवार किसान है. पीड़ित परिवार ने मिसिरयार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." इस दुर्घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है. 24 घंटे बाद मां-बेटी के शव नहर से बरामद कर लिए गए.


ये भी पढ़ें: WATCH: रायबरेली में राहुल गांधी ने मंच पर प्रियंका गांधी को बुलाया, कहा- ये जो मेरी बहन है...