UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी नामांकन के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचे. दिल्ली से रायबरेली रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमन् किया.


अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस संदर्भ में कांग्रेस की ओर से वीडियो जारी किया गया. वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने लिखा- आज, रायबरेली की यात्रा से पहले  राहुल गांधी ने अपनी दादी की शहादत स्थली, इंदिरा गांधी स्मारक पर उन्हें नमन किया.


राहुल गांधी जी ने लिखा "उनकी उंगली थाम कर ही ज़िंदगी के पहले कदम लिए थे, और आज हर कदम पर उनका जीवन और उनके आदर्श मार्गदर्शक बन कर मेरे साथ हैं."



राहुल ने कहा- अब जल्द शादी करनी होगी
दिल्ली से रायबरेली आने के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में जुलाई 2024 से हर महीने 8500 रुपये आएंगे.राहुल ने कहा कि रायबरेली के साथ हमारा रिश्ता वर्षों पुराना है. हमारे परदादा जवाहरलाल नेहरू जी ने अपना राजनीतिक जीवन यहीं से शुरू किया था.  इसके अलावा राहुल ने अपनी शादी के सवाल पर भी जवाब दिया. यूपी के रायबरेली में एक सार्वजनिक सभा के दौरान जब लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- अब मुझे जल्दी ही शादी करनी होगी.'


इसी सभा में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चलने वाले एकमात्र नेता हैं. फिर इन्होंने मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा की. इन यात्राओं का मकसद देश को संदेश देना था कि हम सभी एक हैं.  देश का विकास तभी होगा, जब देश की एकता बनी रहेगी.  


Rarebareli में बोले राहुल गांधी- हजारों लोगों की लिस्ट बनेगी और फिर खटा-खट,खटा-खट...