Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) में दो पक्षों के बीच मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई. इस कहासुनी के बाद एक पक्ष के शख्स की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे आनन फानन में एमबीएस अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस (Bhadohi Police) भी फौरन हरकत में आ गई और इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में भदोही नगर के चेयरमैन समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 


मामूली बात पर दो पक्षों में कहासुनी


खबर के मुताबिक ये विवाद बकरी के चबूतरे पर चढ़ने के बाद शुरू हुआ. मना करने के बावजूद पड़ोसी के चबूतरे पर दूसरे की बकरी चढ़ गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. पहले ये मामला किसी तरह शांत हो गया लेकिन देर शाम को एक बार फिर से मोहल्ले के सभ्रांत लोग बीच बचाव करने लिए पहुंचे, जिसके बाद 62 वर्षीय मुस्कीम नाम के शख्स की तबियत खराब हो गई. उन्हें तत्काल पास के एमबीएस अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मुस्तकीम को मृत घोषित कर दिया. मौत की ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोगों ने शहर कोतवाली को घेर लिया. 


UP Politics: नीतीश कुमार के साथ विपक्ष को लामबंद करने में लगे अखिलेश यादव, इन वजहों से हो रही चर्चा


इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात


हालात की नजाकत को देखते हुए एएसपी, एडीएम और  जनपद के तीनों सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले में तीव्रता दिखाई और स्थिति खराब होने से पहले ही पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गणपति विसर्जन और मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से पूरे शहर में भारी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. जिसके बाद अब हालात सामान्य है. 


अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया की FIR में भदोही नगर के चेयरमैन अशोक जायसवाल समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बीजेपी चेयरमैन फरार है. 


ये भी पढ़ें- 


राकेश टिकैत ने दी धमकी, किसानों की मांगे नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च