UP News: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित एक सराफा की दुकान से गहनों की चोरी में आरोपित दो व्यक्तियों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के कुछ गहने भी बरामद किए गए हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसपी की ओर से 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपितों के पास से पुलिस ने कान का छह झाला, 1045 रुपये नकदी, तीन मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम आदि बरामद किया है. 


पुलिस कर रही थी आरोपियों की तलाश
दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी पर क्षेत्राधिकारी प्रीति खरवार ने बताया कि 12 मार्च 2022 को राजेश कुमार सोनी निवासी (मंगल बाजार) ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि सराफा की दुकान पर धर्मेंद्र (बलरामगा थाना घटाल जनपद पश्चिमी मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल) और शिवनाथ धरा (रंकाकी थाना चन्द्राकोना जनपद पश्चिमी मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल) उनके सहयोगी के रूप में काम करते थे. इन दोनों ने अपने एक अन्य साथी चिनमे धरा (रंकाकी जिला पश्चिमी मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल) से मिलकर दुकान में रखा 400 ग्राम सोने का जेवर (47 जोड़ा झाला और 20 हार ) चुरा लिया. पुलिस तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी.


UP By-Election: उपचुनाव को लेकर मायावती ने किया एलान, यहां से उम्मीदवार उतारेगी बसपा


दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी प्रीति खरवार ने बताया कि घटना में सम्मलित चिनमे धरा को पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा 15 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद से दो अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही थी. इनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट और कुर्की की नोटिस जारी की गई थी. पुलिस नोटिस का तामीला करवाने आरोपियों के घर गई थी. इसी बीच पुलिस ने 25 मई की भोर में दोनों आरोपित पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले से गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों ने स्वीकार किया कि अधिकांश गहने उन्होंने बेच दिया. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह,आरक्षी साजिद जमाल शामिल थे.


यह भी पढ़ें-


Rajya Sabha Election 2022: BJP आज जारी कर सकती है राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, यूपी से इन 8 नामों की है चर्चा