UP News: बांदा में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक बांदा में एक कंपनी में एमआर था और मूल रूप से कानपुर देहात का रहने वाला था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे मृतक का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का जिक्र है.


मौके से मिला है सुसाइड नोट
पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका मोहल्ले का है. जहां कानपुर देहात करने वाला युवक प्रखर मिश्रा किराए के मकान में रहता था. प्रखर यहां पर एक कंपनी में एमआर का कार्य करता था. आज सुबह प्रखर ने अपने कमरे में अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. प्रखर ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें उसने लिखा है कि मैं प्रखर आज सुसाइड करने जा रहा हूं, जिसकी जिम्मेदार उसकी प्रेमिका है और कोई नहीं है, ना उसके घर वाले, मैंने जो किया है सिर्फ उसकी वजह उसकी प्रेमिका है.


इससे पहले भी प्रखर ने 3 मार्च को भी एक सुसाइड लेटर लिखा था, जिसमें उसने लिखा था कि मैं जो भी करने जा रहा हूं अपनी मर्जी से कर रहा हूं. इसमें मेरे मम्मी- पापा, भाई-बहन का कोई मतलब नहीं है.  इन लोगों को परेशान ना करें और मुझे माफ कर देना मैं बहुत परेशान हूं, मेरे किसी भी मैटर में इन लोगों का कोई मतलब नहीं है. पुलिस ने बताया कि शायद सुसाइड लेटर लिखने के बाद उसका मूड बदल गया और उसने उस दिन आत्महत्या नहीं की, लेकिन आज वह आत्महत्या का पक्का इरादा बना चुका था और लेटर लिखने के बाद आज सुबह उसने आत्महत्या कर ली.


Ravi Kishan on Gyanvapi Row: रविकिशन बोले- ज्ञानवापी से मिली तस्वीरों ने बयां कर दिया सब कुछ, हमारा इतिहास पता चलता है


पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आर के सिंह ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले में बांदा के पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आर के सिंह का कहना है कि शहर कोतवाली के बलखंडी नाका में हिमालयन कंपनी में एम आर का कार्य करने वाले एक करीब 28 वर्षीय युवक प्रखर मिश्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली .उन्होंने बताया कि बांदा की एक नवयुवती से उसके बातचीत होने के प्रमाण मिले हैं और मृतक के सुसाइड नोट में भी उसका विवरण मिला है .उसी बात को लेकर उसने आज सुबह तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम के द्वारा समस्त साक्ष्यों के संकलन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर धारा 306 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत करके विवेचना की कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Kushinagar Crime News: सिरफिरे ने सिपाही पर धारदार हथियार से किया हमला, नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती