Kushinagar Crime News: कुशीनगर में आज एक सिरफिरे युवक ने सिपाही पर हमला कर दिया. सिरफिरे के हमले से सिपाही के गर्दन पर गंभीर चोट लगी है. सूचना मिलने पर बचाने गए एक दूसरे सिपाही के हाथ पर भी सिरफिरे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके उसके हाथों में भी चोट आई है. पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद सिरफिरे युवक को पकड़ पाई. हमला करने वाला सिरफिरा सुल्तानपुर जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है. 


घायल दोनों सिपाहियों को जिला अस्पताल में इलाज के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घटना दोपहर एक बजे की बताई जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया हमला करने वाला अर्धविक्षिप्त लग रहा है. खड्डा कस्बे में ही वह मजदूरी का कार्य करता है. अर्धविक्षिप्त होने की वजह से आगे पूछताछ की जा रही है. अभी अन्य किसी कारणों का पता नही लग पाया है. पूरे प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया जा चुका है. शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है.


आरोपी ने ऐसे दिया घटना को अंजाम


कुशीनगर जनपद के पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मासूम अली मेडिकल पर जाने के बाद कुछ दिन गैरहाजिर हो गया ,जिसकी जांच सीओ खड्डा कर रहे थे. आज मासूम अली उसी जांच में बयान दर्ज कराने खड्डा सीओ आफिस में गया था. बयान दर्ज करा कर लौटते समय खड्डा कस्बे के सुभाष चौक चौराहे पर रुका तभी वहां सिरफिरा रजनू अंसारी हाथ में धारदार हथियार लेकर घूम रहा था. उसने सिपाही मासूम अली के गर्दन पर हमला कर दिया. सिपाही घायल होकर गिर गया उसके बाद वह लोगों को काटने के लिए दौड़ाने लगा. इसकी सूचना खड्डा थाने को मिली तो सिरफिरे को पकड़ने के लिए थाने की पुलिस कस्बे में घूमने लगी. 


सिपाही प्रेमनारायण वर्मा के सामने वह सिरफिरा आ गया. उसके बाद सिपाही प्रेमनारायण ने उसको पकड़ने का प्रयास किया तो वह धारदार हथियार उसके ऊपर फेंक दिया. प्रेमनारायण को हाथ में चोट आई लेकिन वह उस चोट की परवाह किए बिना सिरफिरे को पकड़ लिए. उसके बाद उसे थाने भेजवाने के बाद सिपाही को अपनी चोट का अंदाजा लगा. उसके बाद घायल दोनों सिपाहियों को खड्डा थाने के सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया. घायल दोनों सिपाहियों के गंभीर चोट को देखते हुए इलाज के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया.


अपर पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी


अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि कांस्टेबल मासूम अली पुलिस लाइन में तैनात है. एक मामले में वह खड्डा सीओ आफिस में बयान दर्ज कराने गया था. लौटते समय एक सिरफिरे ने उसके गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसके गर्दन पर गंभीर चोट आई है. पकड़ने के दौरान उसको बचाने गए सिपाही को भी चोट लगी है. दोनो का इलाज चल रहा है. हमला करने वाला सुल्तानपुर जनपद का रहने वाला है. उसको भी पकड़ लिया गया है. प्रथम दृष्टया वह अर्ध विक्षिप्त लग रहा है. वह खड्डा में ही रहकर मजदूरी का कार्य करता है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढें- 


Kanpur News: कानपुर के इस अस्पताल में फोर्थ क्लास कर्मचारी कर रहे हैं इलाज, नदारद हैं डॉक्टर  


Champawat By-poll: चंपावत में पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे CM योगी, कहा- 31 मई को बनेगा इतिहास