उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर बड़ा दावा किया है. राजधानी लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने गिरिराज का नाम सुनते ही कह दिया अरे वह खुद नॉन वेजिटेरियन हैं

Continues below advertisement

दरअसल कन्नौज सांसद अखिलेश से सवाल किया गया कि गिरिराज सिंह ने मुस्लिमों को लेकर ये कहा है कि वो नमक हराम हैं. केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य की नीतीश वो मुस्लिमों के लिए नीति लाती है लकिन वोट नहीं देते हैं.

कन्नौज सांसद ने कहा कि अरे वह खुद नॉन वेजिटेरियन है. कोई हमें यह बताइए हमारे साथी बहुत सवाल पूछ रहे हैं. हमारा तो उनसे एक ही सवाल है. क्या सनातन के लोग नॉन वेजिटेरियन खा सकते हैं कि नहीं खा सकते हैं? बस इतना बता दें हमें.

Continues below advertisement

UP में बीजेपी MLA के 10 फीसदी वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- विधायक, कार्यकर्ताओं को...

सिख समाज की तमाम समस्याओं के निराकरण करेंगे- अखिलेश

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि सिख समाज की तमाम समस्याओं के निराकरण का काम हम समाजवादी सरकार में करेंगे. राजनीतिक तौर पर भी सम्मान देने का काम करेंगे. सपा चीफ ने कहा कि केवल स्वास्थ्य विभाग नहीं, अन्य विभाग भी पूरी तरह से चौपट हो गए हैं, लूट मची हुई है. जो डपट खा कर काम करता हो डिप्टी सीएम, जिसकी खुद गाड़ी छिन गई हो, उससे क्या उम्मीद करोगे आप. बीजेपी जाएगी तब स्वास्थ्य विभाग ठीक होगा.

सांसद अखिलेश यादव ने कहा, उस एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए जिसने लखनऊ को स्वच्छता में तीसरा स्थान दिया है. उन्होंने लखनऊ, आगरा, मथुरा और वृंदावन को बर्बाद कर दिया है. सब कुछ बर्बाद हो गया है.