रायबरेली में गुरुवार को दिशा की बैठक में राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दोनों अगल-बगल बैठे थे. लेकिन इस दौरान राहुल गांधी की कुर्सी की ऊँचाई कम और दिनेश प्रताप सिंह की कुर्सी ऊंची दिख रही थी, जिसके बाद इसे लेकर कयासों को दौर शुरू हो गया. इस पूरे विवाद पर मंत्री ने सफाई दी.
राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दोनों ही दिशा की बैठक में मौजूद थे, इस बैठक की जो तस्वीर सामने आई, उसमें मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की कुर्सी राहुल गांधी से ऊंची दिख रही है. इस पूरे मामले में मंत्री की सफाई भी सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि वो क़द-काठी में राहुल गांधी से बड़े है इसलिए ऐसा दिख रहा है,
ऊंची-नीची कुर्सी के विवाद पर दी सफ़ाई
दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी ऊंची कुर्सी को लेकर स्थिति साफ करते हुए कहा कि "मैं राहुल गांधी से डेढ़ गुना ज्यादा लंबा हूं... डेढ़ गुना चौड़ा हूं.. और 5 गुना ज्यादा उनसे विवेक है. इसलिए स्वाभाविक तौर पर मैं उनसे लंबा दिख रहा हूं."
छोटी-बड़ी कुर्सी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा ही कि हमारी लंबाई राहुल गांधी से बड़ी है लेकिन वो हमसे बड़े नेता है. वो अपनी पार्टी के मालिक हैं और हम अपनी पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता है. जब राहुल गांधी बगल में होते हैं तो मैं उनसे ऊंचा दिखता हूं.
बता दें कि राहुल गांधी का रायबरेली दौरा इस बार कई मायनों में सुर्खियों में छाया रहा. पहले तो मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस सांसद का जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें काले झंडे दिखाई वहीं गुरुवार को जब दोनों नेता दिशा की बैठक में शामिल हुए तब भी दिनेश प्रताप सिंह राहुल गांधी से उलझ गए और दोनों में तीखी नोंक-झोंक हुई.
दिशा की बैठक में राहुल गांधी ने जब ये कहा कि वो इसके अध्यक्ष हैं इसलिए उनसे पूछकर ही चर्चा होनी चाहिए तो दिनेश प्रताप सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि जब लोकसभा में आप अध्यक्ष का कहना नहीं मानते तो मैं यहां उनका कहना मानने को बाध्य नहीं हूं.
राहुल गांधी की अगुवाई वाली दिशा बैठक पर क्या बोलीं विधायक अदिति सिंह? आया ये बयान