UP News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रहे बृजलाल खाबरी ने उन सूचनां का खंडन किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.  बीजेपी में जाने की अटकलों का यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने खंडन किया है.  खाबरी ने एबीपी न्यूज से कहा कि बीजेपी से उनकी कोई बात नहीं हुई है और वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों में व्यस्त हैं. खाबरी के बीजेपी के साथ जाने की सूचना ऐसे वक्त आई जब विभाकर शास्त्री ने बीजेपी का दामन थाम लिया.


बता दें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की. शास्त्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपिंदर सिंह और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में लखनऊ में भाजपा में शामिल हुए.


विभाकर शास्त्री ने इससे पहले कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित पोस्ट में अपने त्यागपत्र की घोषणा की.


सपा में बगावती सुर तेज! स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला अखिलेश यादव के करीबी का साथ, अब रखी ये मांग


चुनाव भी लड़ चुके हैं विभाकर
विभाकर शास्त्री ने कहा, ‘‘सम्मानीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.’’ वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे हैं.विभाकर शास्त्री पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और हरि कृष्ण शास्त्री के बेटे हैं. उन्होंने पूर्व में उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे थे.


पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ा है जिनमें अशोक चव्हाण, मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, प्रियंका चतुर्वेदी, सुष्मिता देव, आरपीएन सिंह, जयवीर शेरगिल शामिल हैं.