African Swine Fever: लखनऊ (Lucknow) और बरेली (Bareilly) में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (African Swine Fever) की दस्तक के बाद अब जहां भी सूअरों के शव मिल रहे हैं वहां दहशत फैलती जा रही है. पीलीभीत में भी आए दिन सूअरों के मरने की खबर आ रही है. कई शव गलियों या तालाब में पड़े देखे जा सकते हैं. ऐसे में जिला अधिकारी पुलकित खरे (Pulkit khare) ने पूरे जिले को इस वायरस को लेकर अलर्ट कर दिया है. जिसके बाद नगरपलिका कर्मचारी मुस्तैद हो गए हैं, नगर पालिका कर्मचारियों को जहां से भी सूचना मिलती है वहां से शव को उठा कर गड्ढे में दबा देते हैं. 


अफ्रीकन स्वाइन फीवर की आशंका से दहशत


पीलीभीत में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के डर के साये में नगर पालिका की टीम आवारा सूअरों को पकड़कर जंगल में छोड़ रही है. इसके साथ ही सूअर पालकों को नोटिस दिया गया है कि अपने सूअरों को बाड़े में ही रखा जाए. इन्हें खुले में ना छोड़े. इसके साथ ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि सूअर का मीट न खाएं. नगरपालिका के वार्ड मेंबरों का कहना है शहर में अब तक 50 से ज्यादा सुअर मर चुके हैं. पवन नगर पालिका सभासद ने बताया सिर्फ मेरे वार्ड में अब तक 5 सूअर के शव मिल चुके हैं पूरे शहर में 50 से 60 सूअर अब तक मर चुके हैं. 


नगर-पालिका अलर्ट पर
इस मामले पर नगर पालिका के ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया अफ्रीकन स्वाइन फीवर से लखनऊ और बरेली में सुअरों की मौत हुई है, जिसको लेकर हम लोग अलर्ट हैं यहां भी कुछ सुअर मरे हैं कैसे मरे है पता नही, इसके लिए पशुपालन विभाग को बता दिया गया है उन लोग को सैंपल लेना है. हम लोग आवारा घूम रहे सुअरों को पकड़ कर जंगल छोड़ देते हैं सूअर पालकों को नोटिस दिए गए हैं कि आप अपने सुअर को अपने बाड़े  में रखें, सड़कों पर ना छोड़ें जो सुअर मर जाते हैं उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है ,न ही मरने की सूचना देता है. इसको लेकर हमें दिक्कत आती है हम लोग अलर्ट हैं बाकी काम पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग का है. पूरे दिन आज पुलिस और नगर पालिका कर्मचारी आवारा सुअरों को पकड़ते रहे. 
UP News: दिनेश खटीक के मामले पर बोले योगी सरकार के मंत्री- सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने कर दिया समाधान


डीएम ने कहा कि जिस तरह से लगातार संदिग्ध परिस्थितियों में सुअरों की मौत की सूचना मिली है उसके आधार पर नगर पालिका व पशुपालन विभाग की टीमों को इनकी सैंपलिंग कर सुअर पालकों को नोटिस जारी कर अलर्ट होने के निर्देश दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें-