UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ 2.0 (Yogi Government 2.0) की सरकार बने 100 दिन से ज्यादा हो गए है ऐसे में सरकार के मंत्री जिले में जाकर सरकार की 100 दिनों की कार्य योजना का बखान कर रहे है. शुक्रवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव (Girish Yadav) चंदौली (Chandauli) के जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस से बात करते हुए सरकार की नीतियों का जमकर बखान किया. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी जमकर हमला किया.

 

योगी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे

गिरीश यादव ने यहां स्थानीय विधायक, DM व आला अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जिले में विकास कार्यो की समीक्षा की और आने वाले समय में कैसे जिले को आगे बढ़ाया जाए, इसे लेकर भी उनसे बात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान वो अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए और उन्होंने सपा मुखिया पर निशाना साधा और कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के खराब होने पर अखिलेश यादव झूठ ही बोलते है. जनता उन्हें नकार चुकी है. नकारात्मक सोच के अलावा अखिलेश को कुछ नहीं आता. 


 

अखिलेश यादव पर जोरदार हमला

गिरीश यादव ने अखिलेश का आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गांव में एक कहावत है गोड़ी किसी किसी की ठीक नहीं होती. जब से अखिलेश यादव ने सीएम पद की शपथ ली तब से वो 4 चुनाव हार चुके हैं. इसलिए अब जनता मोदी और योगी को स्वीकार कर रही है. वहीं इनदिनों मंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी की खबर भी खूब सुर्खियों में रही, जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और सीएम ने बैठकर उनकी बात को सुनकर समस्या का समाधान करा दिया है सबकुछ ठीक है. 

 

गिरीश यादव ने दलित को लेकर भी अखिलेश को खरी खोटी सुनाई और कहा कि बीजेपी ने दलित राष्ट्रपति दिया. बीजेपी दलितों का सम्मान करना जानती है. अखिलेश यादव दलित के हिमायती नहीं है सत्ता में बने रहने के लिए अखिलेश कभी मुस्लिम कभी दलित की हिमायत करते हैं. 

 

ये भी पढ़ें-