Hapur News: यूपी के हापुड़ (Hapur) में पिछले 9 दिनों से चली आ रही अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) के बाद आज हापुड़ बार एसोसिएशन व अधिवक्ताओं ने तहसील के तहसीलदार व उप जिलाधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. ये अधिवक्ता पिछले 9 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिसकी वजह से अदालत के काम पर भी काफी असर पड़ रहा है.


अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे अधिवक्ता


बार एसोसिएशन व हापुड़ के अधिवक्ताओं की सरकार से मांग है कि जो जमीन जिला न्यायालय के लिए चिन्हित की गई है उसका पैसा जल्द से जल्द रिलीज कर वहां जिला न्यायालय बनने का कार्य प्रारंभ किया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर अधिवक्ता पिछले 9 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. आज अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले तहसील पहुंचकर तहसीलदार के कमरे पर तालाबंदी की, उसके बाद सारे अधिवक्ता इकट्ठा होकर उपजिलाधिकारी हापुड़ के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर की कुंडी लगाकर काफी देर तक हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी हापुड़ से वार्ता करने के बाद उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.



तहसीलदार और एसडीएम के दफ्तर पर लगाया ताला


सीनियर अधिवक्ता अनिल आजाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हापुड़ को जिला बने करीब 11 साल हो गए हैं और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने लिए कार्यालय भी बनवा लिए हैं लेकिन जिला न्यायालय अभी तक नहीं बनाया गया है. जिसकी मांग हापुड़ के अधिवक्ता काफी समय से करते आ रहे हैं लेकिन अब हम न्यायालय के सभी कार्यों को छोड़कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सरकार से हमारी मांग है कि जिला न्यायालय के लिए धनराशि जल्द से जल्द अलॉट की जाए और जिला न्यायालय का कार्य प्रारंभ किया जाये. अगर ऐसा नहीं होता है तो सभी अधिवक्ता एकत्रित होकर लखनऊ जाकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे. 


ये भी पढ़ें-