Ayodhya Police Encounter: अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने एक ऐसे इनामी बदमाश को मुठभेड़ (Encounter) के बाद गिरफ्तार किया है जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी. कैंट थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ के दौरान आरोपी निसार उर्फ राजू के पैर में भी गोली लगी है. पुलिस की मानें तो आरोपी अयोध्या जनपद में जबरन धर्म परिवर्तन कराने और न करने पर जान से मारने की धमकी देता था. इस पर जबरन धर्मांतरण कराने के साथ लूट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. ये आरोपी लंबे समय से फरार था. पुलिस की ओर से इस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था.


पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली


अयोध्या के कैंट क्षेत्र में पुलिस को रात करीब डेढ़ बजे टीले वाली मस्जिद के पास लंबे समय से फरार चल रहा निसार उर्फ राजू दिखाई दिया. पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से बंधा मार्ग से भागने की कोशिश की. उसकी चलाई दो गोलियां पुलिस जीप में लगी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद पुलिस की एक गोली निसार के दाहिने पैर में लग गई. इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को इसके पास से 32 बोर की पिस्टल के साथ 15 बोर का एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.


UP Monsoon Session: विधानसभा में योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बिना नाम लिए ब्रजेश पाठक पर यूं साधा निशाना


जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
एसएसपी अयोध्या प्रशांत वर्मा ने बताया कि कोतवाली अयोध्या से वांछित चल रहे अभियुक्त निसार उर्फ राजू पर 10000 का इनाम भी था. वह कैंट और अयोध्या पुलिस की संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार हुआ है. आरोपी ने अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा  में गोली चलाई. जो अभियुक्त के दाहिने पैर में लग गई. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे जिसमें जबरदस्ती जान से मारने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराने का भी मामला शामिल था. 


ये भी पढ़ें- 


जौहर विश्वविद्यालय में जमीन के नीचे दबी मिली नगर पालिका की सफाई मशीन, आजम खान समेत चार पर FIR