UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में शादी समारोह से छह साल की मासूम बच्ची को अपहरण के बाद कथित तौर पर दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये बच्ची शादी समारोह से गायब हुई थी. वहीं अब समारोह स्थल के पास से बच्ची का शव मिला है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.


शादी समारोह से हुई थी गायब
खबरों के मुताबिक बुधवार शाम मलपुरा इलाके में शादी थी, जिसमें दुल्हन का चचेरा भाई अपनी छह साल की बेटी के साथ आया था. मासूम के पिता की मानें तो बच्ची रात 11 बजे तक शादी समारोह में मौजूद थी, लेकिन उसके बाद वह कार्यक्रम में नहीं दिखी. काफी देर ढूंढने के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी सूचना दी.


खेत में मिली लाश
वहीं आज स्थानीय व्यक्ति ने खेत में एक बच्ची की लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बच्ची के परिजनों के साथ खेत में पहुंची तो वहीं बच्ची का शव मिला. वहीं बच्ची के परिजनों ने इस मामले में रेप के बाद हत्या का शक जताया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.   


पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि थाना मलपुरा क्षेत्र में एक बच्ची का शव मिला था. ये बच्ची एक शादी में थी और वहां से वो शाम को गायब हुई थी. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, हत्या के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं. बहुत जल्दी अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Lucknow News: लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं राजस्थान के युवा, जानें- क्या है पूरा मामला


UP Election 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव बोले- सरकार बनी तो खाद के लिए किसानों को लाइन में नहीं लगने देंगे