UP Assembly Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कहा कि आज किसान के सामने संकट है. किसान के खेत में पानी नहीं है, दो फसल नहीं पैदा कर पा रहा है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम इंतजाम करेंगे कि कैसे किसान खेतों में दो फसलें पैदा करे. खाद के लिए भी किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.


अखिलेश यादव ने कहा कि आज मौसम अचानक बदला है, मौसम कैसा भी हो लेकिन जनसमर्थन जो दिख रहा है उससे पता चल रहा है कि लखनऊ के लोगों का मौसम खराब हो रहा है. लोगों ने बहुत जुमले सुने, अब उन लोगों का कुछ नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गरीब लोग बुंदेलखंड में हैं, सबसे ज्यादा महोबा और ललितपुर में हैं. समाजवादी पार्टी सरकार ने यहां पैकेट बांटे थे. लोगों के पास खाने को नहीं था. अब भूख से निजात दिलाने का काम सपा करेगी. 


सपा प्रमुख  ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने इनको दूध घी वाले पैकेट दिए थे. सहरिया जाति के लोगों ने हमारा स्वागत किया था. आज ये लोग हमें मिले थे. गरीबों को इतनी तकलीफ कभी नहीं मिली जितनी इस सरकार में मिली. पैदल मजदूर लौट रहे थे लॉकडाउन के दौरान. यूपी में सरकार ने बैरिकेडिंग लगा दी और मजदूरों को आने नहीं दिया.  उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जहां गाय बांधी जाती वहां मजदूरों को बांधा गया. हम सरकारी गाड़ियों से मजदूरों को भेजने का काम करते. 


खाद के लिए लाइन में नहीं लगने देंगे- अखिलेश यादव


पूर्व सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग परिवावरवाद की बात करते हैं, जिनके परिवार नहीं होते वो क्या समझेंगे. जो दूसरे का दुख समझे वो योगी होता है. बुंदेलखंड में हवाई अड्डा बनाने की बात कही थी लेकिन यहां हवाई चप्पल भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आपकी गाड़ी और मोटरसाइकिल नहीं चल पा रही, पैट्रोल डीजल इतना महंगा हो गया है. हमेशा लाइन में लगवा रहे हैं, खाद लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है.


अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी, कोरोना, खाद सबके लिए कतार में लगना पड़ा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लाइन में लगकर एक एक वोट इनके खिलाफ डालना और इनको हटाना. सपा सरकार किसानों को दो फसल करने के उपाय करेगी. भरोसा दे रहे हैं कि खाद के लिए लाइन में नहीं लगने देंगे.


 





ये भी पढ़ें


UP News: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने अयोध्या को बताया सूर्यवंश की राजधानी, कहा- भगवान राम और धर्म दोनों एक दूसरे के पूरक


UP Government Free Laptop Yojna 2021: यूपी मे फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने को लेकर आई कंफर्म खबर, जानिए कब कैसे मिलेगा