Swar-Chhanbey Bypoll: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के साथ ही नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. 17 नगर निगम, 1420 नगर निगम वार्ड, 199 नगर पालिका परिषद, 5327 नगर पालिका परिषद वार्ड, 544 नगर पंचायत और 7177 नगर पंचायत वार्ड के लिए हुए चुनाव की काउंटिंग होगी. निकाय चुनाव की मतगणना के लिए 334 केंद्र बनाए गए हैं. एक नगर पालिका, दो नगर पंचायत के अध्यक्ष, 67 नगर पालिका और 73 नगर पंचायत के सभासद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.


वहीं स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए गजेटेड अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है. दोनों विधानसभा उपचुनाव की मतगणना त्रिकोणीय सुरक्षा घेरे में की जाएगी. आउटर कॉर्डन, इनर कॉर्डन और आइसोलेशन कॉर्डन बनाकर की मतगणना की जाएगी. मतगणना स्थलों पर सीएपीएफ, पीएसी बल, जिले की पुलिस और होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है. रामपुर और मिर्जापुर के दो मतगणना केंद्रों पर 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 6 पुलिस उपाधीक्षक, 24 निरीक्षक, 83 उपनिरीक्षक, 261 मुख्य आरक्षी, 471 आरक्षी और 6 कंपनी सीएपीएफ लगाई जाएगी.


मतगणना केंद्रों पर बना एक कंट्रोल रूम 


इसके अलावा यूपी नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर 151 अपर पुलिस अधीक्षक, 467 पुलिस उपाधीक्षक, 2096 निरीक्षक, 11445 उपनिरीक्षक, 18353 मुख्य आरक्षी, 49650 आरक्षी, 5869 होमगार्ड्स, 87 कंपनी पीएसी और 35 कंपनी सीएपीएफ तैनात की गई है. सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वायरलेस सेट, टेलीफोन समेत अन्य संचार सुविधाओं से युक्त एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. मतगणना केंद्रों के सभी प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेकटर यूनिट लगाकर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है.


प्रत्याशी को विजय जुलूस न निकालने के निर्देश


साथ ही चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी प्रत्याशी को विजय जुलूस न निकालने के लिए निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों की खुफिया इकाइयों और सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रहने के लिए भी आदेश दिए गए हैं. मतगणना के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही फुट पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च किए जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: हार का डर या साजिश की आशंका? यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजों से पहले सपा का चौंकाने वाला दावा