Uttar Pradesh News: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) के वोटों की गिनती शनिवार की सुबह 8:00 बजे शुरू होगी. इससे पहले सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी (SP) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) का कहना है कि सभी 17 नगर निगम की सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने सपा की नीतियों का तुलनात्मक अध्ययन किया और उसी आधार पर पक्ष में मतदान किया है.

Continues below advertisement

नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि इस निकाय चुनाव में जनता ने सरकार के खिलाफ मतदान किया. बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. बीजेपी के नेताओं ने जनता को गुमराह किया, जिससे वह बहुत पिछड़ गई है. बीजेपी ने मतदान कर्मियों में कुछ अपने लोगों को सेट करके वोटिंग कम कराई. अब मतगणना में ये व्यापक रूप से गड़बड़ी करने जा रहे हैं.

'हर राउंड की गिनती के बाद लाउडस्पीकर से हो घोषणा'

Continues below advertisement

वहीं यूपी विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन में हर चक्र की गणना के बाद लाउडस्पीकर पर उसकी घोषणा का जिक्र है, जबकि राज्य निर्वाचन आयोग की नई चिट्ठी में लिखा है कि सारे राउंड की गिनती के बाद ही लाउडस्पीकर पर घोषणा की जाएगी, ये सही नहीं है. हर घंटे घोषणा होनी चाहिए. इलेक्शन एजेंट को न रोका जाए. प्रत्याशी या उसके एजेंट से हर चक्र के बाद वोट शीट पर साइन भी कराया जाए और उसकी कॉपी भी इलेक्शन एजेंट को दी जाए. हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर ये साफ कर दिया है कि निकाय चुनाव में हर एक राउंड की गिनती के बाद लाउडस्पीकर से उसकी घोषणा की जाएगी.

द केरला स्टोरी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर क्या बोली सपा?

दूसरी तरफ लोक भवन में द केरला स्टोरी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सपा ने कहा कि पार्टी तो सिर्फ गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी को देख रही है, उसी मुद्दे पर लड़ रही है. अमेठी के गौरीगंज से सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह की शिकायत पर अभी तक एफआईआर दर्ज न होने पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि पार्टी हमेशा ही अन्याय के खिलाफ लड़ती रही है और चाहे पार्टी के विधायक के साथ अन्याय हो रहा हो या फिर आम जनता के साथ, पार्टी हमेशा से अन्याय के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: नतीजों से पहले जानें 2017 के नगर निगम चुनाव में क्या हुआ था, किस पार्टी को मिली थी कितनी सीटें?