UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में वैसे तो नगर पंचायत बूढ़नपुर (Nagar Panchayat Budhanpur) में ग्राम पंचायत का चुनाव हुआ करता था, लेकिन बूढ़नपुर नगर पंचायत बनने के बाद यह पहला चुनाव है. नगर पंचायत बूढ़नपुर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है. अगर स्थानीय लोगों की बात करें तो उन्हें यह उम्मीद है कि नगर पंचायत बनने के बाद बूढ़नपुर का चौमुखी विकास होगा, जिसको लेकर स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि सड़कें, नाली, साफ सफाई आदि को लेकर के वे वोट करेंगे. 


वहीं जब पूछा गया कि प्रत्याशी पार्टी के सिंबल के साथ भी आ रहे हैं तो क्या लोग पार्टी की तरफ भी जाएंगे तो कुछ लोगों का कहना है कि जिस तरह हम अपने नगर पंचायत का विकास चाहते हैं उसको देखते हुए जो मजबूती के साथ खड़े रहने और काम करने वाला होगा उसी को चुनेंगे, पार्टी बेस का कोई बहुत मतलब नहीं है. 


बता दें कि जनपद आजमगढ़ में 11 मई को चुनाव होना है, 13 मई को मतगणना होनी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि जनता किसे ताज पहनाती है. नगर पंचायत बूढ़नपुर में कुल 15 वार्ड हैं, जिसमें 9,392 पुरुष वोटर हैं तो वहीं 8,473 महिला वोटर हैं. इस तरह से नगर पंचायत बूढ़नपुर में टोटल 17,865 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे.


नगर पंचायत बूढ़नपुर के अंतर्गत 15 वार्ड शामिल किया गया है.


1. शेरवा
2. भीलमपुर पश्चिम
3. पुरवा
4. बुढ़नपुर उत्तरी
5. कोयलासा
6. रायपुर खुरासिन
7. बुढ़नपुर दक्षिण
8. रानीपुर
9. ईश्वरपुर पवनी
10. छपरा
11. कोयलासा रानीपुर
12. ब्रिजमोहननगर
13. निषाद राज नगर
14. चौक
15. भीलमपुर पूर्वी


वहीं अगर प्रत्याशियों की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी से बलबीर, समाजवादी पार्टी से ललित कुमार डब्बू, भारतीय जनता पार्टी से उर्मिला, कांग्रेस से मंजू लता और निर्दल मंसाराम मैदान में हैं. अब देखना यह है कि जनता किसको चुनती है.


UP Nikay Chunav 2023: सपा के गढ़ में कलेश, बिना लड़े ही इस सीट पर जीत गई बीजेपी, अखिलेश यादव के लिए बढ़ी चुनौती