UP Nagar Nikay Chunav 2023:  यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में मंगलवार को सपा नेता हाजी रजा (Haji Raza) को छह माह के लिए ADM कोर्ट से जिला बदर किया गया. जिला बदर किये जाने के बाद सपा नेता हाजी रज़ा (Haji Raja) बौखला उठे और बीजेपी को घेरते हुए कहा कि डरी हुई बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया है. अब उन्हें जिला प्रशासन ने जिला बदर करवा दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यह षड्यंत्र इसलिए रचा ताकि चुनाव न लड़ सके. वहीं चुनाव के पहले फोर्स 500 घरों में छापेमारी भी करेगी.

मालूम हो कि सपा नेता हाजी रजा की मां नजाकत खातून सपा सीट से 2017 में नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष थी. वहीं हाजी रजा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि थे. जबकि इस बार सपा नेता हाजी रजा सपा के टिकट से चुनाव लड़ने जा रहे थे लेकिन जिला प्रशासन ने माफिया अतीक से कनेक्शन खोलकर हाजी रजा सहित 35 लोगो के यहां छापेमारी किया था. आज जिला बदर की कार्यवाही होने से सपा नेता ने बौखलाहट में कहा कि एक हाजी रजा के जाने के बाद 500 हाजी रजा निकलकर आएंगे.

UP Nikay Chunav 2023: बाराबंकी में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए सपा ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट?

इन कारणों से नहीं लड़ने दी गई चुनावसपा नेता हाजी रजा को जिला बदर किए जाने के बाद सपा नेताओ में हड़कंप मचा गया है. सपा नेता हाजी रजा ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि "डरी बीजेपी के लोग सत्ता का दुरूपयोग कर पहले उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया और अब जिला बदर करवा दिया गया. उन्होंने कहा कि सपा के विकास कार्यो से डरी हुई बीजेपी जनता के बिच किन मुद्दों को लेकर वोट मांगने जायेंगे, इसी लिए उन्हें चुनाव लड़ने नहीं दिया गया, लेकिन जनता सब जानती है.

उन्होंने कहा कि उनके जिला बदर की कार्यवाही करवाने के बाद 500 घरो में छापेमारी कर जिला प्रशासन डरवाने का कार्य करेगी, लेकिन जनता इन्हे सबक सीखा देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जिला बदर करवा कर उनकी हत्या करवा देंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते है. वह छः माह के लिए जिले को छोड़कर जा रहे है.

कोर्ट में हाजिर न होने पर हुई जिला बदर की कार्यवाही

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने आपराधिक इतिहास खोलते हुए सपा नेताओ को पाबंद किया, जिसमे सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. वहींं 18 अप्रैल को गुंडा एक्ट के मामले में सुनवाई के लिए हाजी रजा को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया था. कोर्ट में हाजिर न होने पर उन पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है. वहीं इस फैसले के बाद सपा नेता ने कहा कि सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है |