Jahangirpuri Violence: दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा लगातार सियासी वार-पलटवार की वजह बनी हुई है. वहीं इलाके में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने को लेकर भी विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इसी को लेकर यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भी कई सवाल उठाए हैं. एसटी हसन ने कहा कि देश के हालात को खराब करने की कोशिश की जा रही है. धार्मिक जुलूसों में हथियारों का प्रदर्शन करने का क्या औचित्य है. एसटी हसन ने आरोप लगाया कि जहांगीरपुरी में मस्जिद के सामने हथियारों का प्रदर्शन किया गया, अपशब्द बोले गए जिसके बाद टकराव शुरू हुआ था.


वर्ग विशेष को बर्बाद किया गया- एसटी हसन


वहीं एसटी हसन ने जहांगीरपुरी में प्रशासन की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए. अवैध अतिक्रमण पर चले बुलडोजर को उन्होंने बदले की कार्रवाई करार दे दिया. एसपी सांसद ने कहा कि दिल्ली में नियम के खिलाफ जाकर गरीबों की दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी नहीं माना गया और सब कुछ ताक पर रख कर बुलडोज़र चला दिए गए. ये नफरतों का बुलडोज़र चलाया गया. एक वर्ग विशेष को बर्बाद कर दिया गया.


Aligarh News: अलीगढ़ पहुंचे धर्मवीर प्रजापति ने साधा सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना, शिवपाल यादव को लेकर कही ये बड़ी बात


हालात काबू में करे सरकार- एसटी हसन


वहीं इसके अलावा एसटी हसन ने कहा कि हमारी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अपील है कि अगर बिगड़ते हालात पर रोक नहीं लगाई गयी तो देश के हालत और बिगड़ जायेंगे. देश प्रजातंत्र से दूर जा रहा है. सरकार की तरफ से की गयी बदले की कार्रवाई निंदनीय है.


UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश से मारपीट मामले में 48 पर केस दर्ज, जानिए- क्या है ये पूरा मामला?