Aligarh News: उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharamveer Prajapati) आज अलीगढ़ (Aligarh) में पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. ये शिविर जी टी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में आयोजित किया गया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
जनता ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाया
इस दौरान धर्मवीर प्रजापति मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंन राजस्थान में मुख्यमंत्री की रोजा इफ्तार पार्टी में दंगे का आरोपी शामिल होने पर कहा कि, कांग्रेस पार्टी देश ने बहुत वक्त से शासन किया है और विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी के शासन में ये सब देखने को मिलता था. इसलिए ही जनता ने भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाया है. उसकी विचारधारा को पसंद किया है और भारतीय जनता पार्टी को देश में सबसे बड़ी पार्टी जनता ने ही बनाया है.
शिवपाल यादव को लेकर प्रजापति ने कही ये बात
वहीं सपा के शिवपाल सिंह यादव के आजम खान से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ये उनकी विचारधारा है मैं क्या कह सकता हूं. वो सपा पार्टी के नेता रहे हैं उनसे कौन मिलता है क्या विचारधारा है उस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. वहीं उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि, जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताकर उसे दूसरी बार सत्ता दिलवाई है. जिस विश्वास के आधार पर जनता ने हमारे ऊपर भरोसा किया है पिछले 5 साल में माननीय मुख्यमंत्री ने वो सभी काम पूरे किए हैं.
कैदियों के साथ जेल में होगा अच्छा व्यवहार
जेल में सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल में राज्य में बहुत सुधार हुआ है. साथ ही हम इसे बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने निर्देशित किया है कि सभी जिलों में कैदियों के साथ एक आत्मीय व्यवहार हो. उनको ये महसूस ना हो कि हम चारदीवारी के अंदर कैद हैं. क्योंकि कैदी दो तरह के होते हैं. एक पेशेवर कैदी और एक अचानक कोई घटना घटती है और कैदी बन जाता है. ऐसे कैदी चारदीवारी के अंदर जब जाते हैं तो वो परिवार से और बाहर की दुनिया से दूर होते हैं. ऐसे में उन्हें पश्चाताप भी होता है. ऐसे कैदियों को सुधरने का हम भरपूर मौका देंगे. उनकी मनोदशा बदलने का प्रयास करेंगे. हमारा प्रयास होगा कि जेल से कैदी जब बाहर जाए तो बेहतर इंसान बनकर के जाए.
भगवान दिल में बसते हैं, लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं
लाउडस्पीकर विवाद पर धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि भगवान हमारे दिल में बसते है और जब वो हमारे दिल में बसते हैं तो वो हमारी सारी बातें भी सुन लेते हैं. ऐसे में ये जरूरी नहीं है कि हमें भगवान तक कोई बात पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर का यूज करना पड़े. ये बात सभी को समझनी चाहिए.
Bundi News: बूंदी में अनूठी परंपरा जिसमें दूल्हा, पंडित, बाराती तक की सभी भूमिका निभाती हैं महिलाएं