एटा जनपद में मथुरा, एटा, मैनपुरी एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशियों ने मारपीट करने और प्रत्यशियों के दूसरे सेट के नामांकन पत्र छीनकर फाड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही सपा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर नामांकन रूम में घुसने नहीं देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है.


 खबर है कि इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई और पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए लाठियां भी भांजी. सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह धाकरे ने अधिकारियों के सहयोग से दूसरे सेट का नामांकन नहीं करने देने का आरोप लगाया है. सपा प्रत्याशी उदय वीर सिंह धाकरे और राकेश यादव अपना नामांकन का पहला सेट दाखिल कर जा चुके थे.


एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, मथुरा ट्रैफिक पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चालान किया कैंसिल, जानें पूरा मामला


बीजेपी प्रत्यशी आशीष यादव अपना नामांकन कर रहे थे. बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह भी अपना नामांकन कर जा चुके थे. इसी बीच ढाई बजे के लगभग सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह राठौर और राकेश यादव अपने नामांकनों का दूसरा सेट दाखिल करने अपने अधिवक्ता उपेंद्र पाल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. आरोप है कि यहां पर कुछ लोगों ने सपा प्रत्याशियों के नामांकन के दूसरे सेट उनके वकील उपेंद्र पाल के हाथ से छीन लिए.


भीड़ ने किया हमला


सपा प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि इस बीच पूर्व से एकत्रित सैकड़ों लोगों की भीड़ ने सपा प्रत्याशियों पर हमला कर दिया और समय रहने के बावजूद दोनों सपा प्रत्याशियों को अंदर नहीं जाने दिया गया क्योंकि वे 3 बजे की अंतिम समय सीमा गुजार देना चाहते थे. 


इस मामले पर दोनों सपा प्रयाशियों के वकील उपेंद्र पाल ने बताया कि बीजेपी के लोग पर्चा छीनकर भाग गए. सपा प्रत्याशी राकेश यादव व उदयवीर सिंह धाकरे का पर्चा था जो छीना गया. एक सेट दाखिल हो चुका था.


जानें मामले को लेकर क्या कहती है पुलिस? 


इस पूरे मामले में एटा के अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि 2.30 बजे के आस पास कलेक्ट्रेट के बाहर कुछ प्रत्याशियों में आपस में कुछ विवाद हो गया था जिसे पुलिस द्वारा शांत कराया गया. दो सीटों पर 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिनमें दो सपा के दो बीजेपी के और एक निर्दलीय है. कल इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र छीनने की घटना की जांच कराई जा रही है. इसमें जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. 


इटावा में भी सपा प्रत्याशी से मारपीट का है आराेप


ऐसा ही एक मामला इटावा से सामने आया है. वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक प्राप्त मोहम्मदाबाद के चेयरमैन व समाजवादी पार्टी के इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद सीट के उम्मीदवार हरीश यादव की नामांकन कराने जाते समय कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर  पिटाई करने का मामला सामने आया है.  


इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद की सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरीश यादव मोहम्मदाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन हैं. पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर रहते हुए हरीश यादव को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था.


पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्नौज व वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि हमारी पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा छीना गया और प्रत्याशी को पीटा गया. बीजेपी अपने प्रत्याशी को निर्विरोध एमएलसी बनवाना चाहती है. हमारी बिधूना की विधायक रेखा वर्मा की गाड़ी को भी तोड़ा गया है.


इसे भी पढ़ें:


UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी से राहत के आसार नहीं, आज 40 डिग्री पहुंच सकता है तापमान, जानें- मौसम का ताजा अपडेट