राजस्थान के टोंक जिले में रहने वाले अमिताभ गुप्ता होली मनाने के लिए मथुरा कृष्ण मंदिर गए थे. उस दौरान 18 मार्च को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ट्रैफिक पुलिस ने गुप्ता की कार का ऑनलाइन चालान काटा दिया और इसका एक मैसेज गुप्ता के मोबाइल पर मिलने के बाद युवक ने ऑनलाइन चालान चेक किया तो उसमें पता चला कि उसका चालान इसलिए कटा है क्योंकि वह कार में हेलमेट नहीं लगाए हुए हैं.


इस बात को जानकर वे हैरान हो गये कि उत्तर प्रदेश में कार चलाने के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य तो नहीं है. इस ऑनलाइन चालान की कॉपी एबीपी न्यूज़ को भेजी गई. जिसके बाद अमिताभ गुप्ता से मामले की पूरी जानकारी लेकर खबर प्रकाशित की गई. अब एबीपी न्यूज़ की खबर का असर भी आ गया है.


ओम प्रकाश राजभर और अमित शाह को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, एमएलसी चुनाव पर किया ये दावा


उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्वीकार की गलती 


एबीपी न्यूज़ खबर को दिखाकर भूल नहीं जाता है. एबीपी न्यूज़ खबर को अंजाम तक पहुंचाते हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार सवार का हेलमेट नहीं लगाने पर ₹1000 के चालान काटे गए. ऑनलाइन चालान की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. जिसका असर भी 24 घंटे में सामने आ गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऑनलाइन चालान में हुई गलती को स्वीकार करते हुए चालान को रद्द कर दिया है.





अमिताभ गुप्ता ने फोन करके एबीपी न्यूज़ को बधाई दी है और कहा है कि आपने हमारी आवाज को उठाया जिसके चलते चालान कैंसिल हो गया है अन्यथा मुझे बेवजह e-challan के रुपए का भुगतान करना पड़ता. मैंने मेरे चालान नंबर को गूगल पर डाल कर चेक किया तो वहां पर चालान नॉटफाउंड दिखाया जा रहा है.


जानें क्या है पूरा मामला?


राजस्थान के टोंक निवासी अमिताभ गुप्ता होली मनाने के लिए मथुरा 16 मार्च की रात निकले थे. 17 मार्च को मथुरा पहुंचे और 18 मार्च की सुबह कृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए निकले. अमिताभ गुप्ता अपनी कार को सड़क के नीचे पार्क कर बिना मोबाइल लिए चले गए. मंदिर से वापस लौटने पर कार में मोबाइल चेक किया.


मोबाइल में एक मैसेज आया हुआ था कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण आपका चालान काटा गया है. गुप्ता को जल्दी राजस्थान आना था. अपने घर पर पहुंचने पर उन्होंने कंप्यूटर में चेक किया पता चला कि फोर व्हीलर में हेलमेट नहीं पहनने का चालान कटा है. चालान देख कर गुप्ता हैरान हो गए. उन्होंने इस सिलसिले में मथुरा पुलिस को मेल किया है.


मथुरा जिले में सड़क किनारे खड़ी कार का फोटो के साथ वाहन मालिक का चालान काटा गया. चालान में लिखा था कि चालक हेलमेट नहीं लगाए हुए था. ध्यान देने वाली बात है कि उस समय कार में कोई शख्स मौजूद भी नहीं था.


कार सड़क किनारे खड़ी की गई थी. चालान का मैसेज आने के बाद कंप्यूटर में चेक करने पर खुलासा हुआ. गुप्ता ने मथुरा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.


इसे भी पढ़ें:


Kaushambi News: कौशांबी में प्रेम प्रसंग के चक्कर में दो भाइयों को ग्रामीणों ने पीटा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर