UP MLC Election: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है. चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है. लेकिन बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में से किसी ने भी अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. हालांकि बीजेपी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का विधान परिषद जाना लगभग तय माना जा रहा है.

इन नेताओं को बीजेपी बना सकती है उम्मीदवारयूपी में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है. जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म होगा. ऐसे में उनका विधान परिषद जाना तय माना जा रहा है. साथ ही योगी सरकार में 5 मंत्री ऐसे हैं, जो अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इसमें जसवंत सिंह सैनी, दानिश आजाद, जेपीएस राठौर और नरेंद्र कश्यप का नाम है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सभी मंत्रियों को पार्टी विधान परिषद भेंजेगी.

CM Yogi Birthday: सीएम योगी के जन्मदिन पर कटेगा 5100 किलो का केक, 5 लाख लोग एक साथ करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

कब तक होगा नामांकनयूपी विधान परिषद चुनाव के लिए 20 जून को वोटिंग होगी. उसी दिन शाम को रिजल्ट की घोषणा भी हो जाएगा. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 2 जून से ही शुरू हो चुकी है. अभी विधान परिषद में बीजेपी के 66 सदस्य हैं, जबकि सपा के 11 सदस्य हैं. जिन 13 सीटों पर चुनाव होना है, उसमें 9 पर बीजेपी और 4 सपा जीत दर्ज कर सकती है. विधान परिषद में एक सीट जीतने के लिए 31 सदस्यों की जरूरत होगी. माना जा रहा है कि जल्द सपा और बीजेपी विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है, क्योंकि इस चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 13 है. 

ये भी पढ़ें-

Rajya Sabha Election 2022: कपिल सिब्बल और जयंत चौधरी सहित यूपी से राज्यसभा के सभी 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित