Lucknow News: यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज अपने निजी आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए. वहीं उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को ध्वस्त किए जाने की बात कही थी. उन्होंने सेना को खुली छूट दिया, जिसकी वजह से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से अपने शौर्य और वीरता का प्रदर्शन किया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लगभग एक दर्जन आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया और 7 से 8 हवाई अड्डों को सामूहिक रूप से नुकसान पहुंचाया. यह अपने भारत के सैन्य ताकत को प्रदर्शित करता है. सेना के तीनों अंगों को मैं सलाम करता हूं, बधाई देता हूं.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के सेना अधिकारी पर विवादित बयान पर कृषि मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हमेशा जाति और सांप्रदायिक एंगल से हर चीजों को देखा है. आज पाकिस्तान और हिंदुस्तान की जो कठिनाइयां पैदा हो रही है, उसके भीतर ही कांग्रेस का ही गढ़ है. कांग्रेस की वजह से नासूर की तरह देश हमारा 72 वर्षों से भुगत रहा है और अभी भी वह इसके बारे में सचेत नहीं है. देश के भीतर अनावश्यक टिप्पणियां करके सेना के लोगों के हौसले पर सवाल खड़ा करते हैं. उनको जाति के अंतर्गत बांटने का काम करते हैं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

रामगोपाल यादव के सवालों पर किया पलटवाररामगोपाल यादव ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नाक के नीचे दलित अल्पसंख्यक और पिछड़ों के साथ अत्याचार हो रहा है. इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उनके नाक के नीचे तो मायावती जी का चीर हरण किया जा रहा था, उस समय क्या कर रहे थे. समाजवादी पार्टी के लोगो ने एक अनुसूचित नेता जो प्रदेश की मान्य नेता को चीर हरण के लिए कैसा प्रयास किया था, ये सारी दुनिया ने देखा था.

ये भी पढ़ें: व्योमिका सिंह विवाद: रामगोपाल यादव के बचाव में उतरी समाजवादी पार्टी, कहा- इसमें कुछ गलत नहीं