Samajwadi Party News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर दिए बयान पर समाजवादी पार्टी खुलकर उनके समर्थन में उतर आई है. सपा के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जाति को लेकर हमारी पार्टी को कुछ कहने की जरुरत नहीं है. जो मुख्यमंत्री ख़ुद क्षत्रिय होने पर गर्व होने की बात करते हैं. जहां तक यादवों के पराक्रम की बात है तो जब भी नारायणी सेना का जिक्र होता है तो यादवों के पराक्रम का भी जिक्र होता है.  


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा कि जिस तरीके से राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर टिप्पणी की, इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं. बीजेपी को जाति को लेकर समाजवादी पार्टी को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं हैं, यूपी के मुख्यमंत्री जो कहते हैं कि मुझे क्षत्रिय होने पर गर्व है तो अगर किसी सेना के अधिकारी की जाति हमारे महासचिव ने कही तो इसमें छुपाने वाली क्या बात है? 


सीएम योगी पर ही उठाए सवाल
सपा नेता ने कहा- बीजेपी के एक मंत्री सेना की एक अधिकारी को आतंकवादी कहते हैं तब बीजेपी का ज्ञान कहां चला गया था? सीएम योगी का ज्ञान कहां गया था? ये योगी आदित्यनाथ को बताना चाहिए. यादवों का पराक्रम आज का नहीं हैं. ये बात पूरी बीजेपी सुन ले, जब भी नारायणी सेना की बात होगी तब यादवों का जिक्र होगा. जब भी पौराणिक काल से लेकर और आज तक किसी का शौर्य चमका है जिस पर आज तक कोई दाग नहीं लगा तो वो यादवों का इतिहास है. 


विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी को भी इस परिपेक्ष्य में समाजवादी पार्टी सैल्यूट करती है कि उन्होंने जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया. यादवों ने कभी देश का सम्मान और नाम झुकने नहीं दिया. 


इससे पहले सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भी राम गोपाल यादव का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को बीजेपी गलत तरीके से पेश कर रही है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि राम गोपाल यादव ने सेना की एकता और सभी जातियों-धर्मों के योगदान की बात कही थी, न कि किसी का अपमान किया.


केदारनाथ यात्रा की दूरी अब 5 किमी हुई कम, 12 साल बाद खुला रामबाड़ा-गरुड़ चट्टी मार्ग